अपडेटेड 10 June 2025 at 14:34 IST

WTC Final 2025: इंग्लैंड में मुकाबला, बारिश का खतरा... ड्रॉ हुआ फाइनल तो ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका? कौन बनेगा चैंपियन

WTC Final 2025: लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले WTC 2025 फाइनल को लेकर फैंस के मन में तरह-तरह के सवाल हैं। सबसे पहला सवाल तो ये है कि इंग्लैंड में मैच है, जहां के मौसम को प्रेडिक्ट करना आसान नहीं है। ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका मैच में बारिश विलेन बनती है तो क्या होगा?

Follow :  
×

Share


अगर ड्रॉ हुआ ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका WTC फाइनल तो कौन बनेगा चैंपियन? | Image: ICC

WTC Final 2025: अब से महज 24 घंटे बाद 'क्रिकेट के मक्का' यानी लॉर्ड्स स्टेडियम में टेस्ट में बादशाहत हासिल करने के लिए ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मैच का आगाज होगा। बुधवार (11 जून) से शुरू होने वाले WTC फाइनल को लेकर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस का जोश हाई है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा।

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले WTC 2025 फाइनल को लेकर फैंस के मन में तरह-तरह के सवाल हैं। सबसे पहला सवाल तो ये है कि इंग्लैंड में मैच है, जहां के मौसम को प्रेडिक्ट करना आसान नहीं है। ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका मैच में बारिश विलेन बनती है तो क्या होगा? आइए सभी सवालों का जवाब  जानते हैं।

WTC फाइनल के लिए रिजर्व डे है या नहीं?

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले WTC फाइनल के लिए आईसीसी ने एक रिजर्व डे रखा है। हालांकि, अंपायर पूरी कोशिश करेंगे कि मैच का नतीजा तय तारीख यानी 11 से 15 जून के बीच निकल जाए। मैच शुरू होने के बाद छठे दिन - 16 जून - को रिजर्व डे के रूप में रखा गया है। इसका उपयोग केवल तभी किया जाएगा जब पांच दिनों में खराब मौसम के कारण समय बर्बाद हो गया हो और वे उन पांच दिनों में इसकी भरपाई करने में असमर्थ हों, और पांचवें दिन के अंत तक कोई नतीजा न निकल पाए

ड्रॉ हुआ WTC फाइनल तो कौन बनेगा चैंपियन?

WTC 2025 फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है, लेकिन अगर इसके बावजूद मैच का नतीजा नहीं निकलता है तो ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच शेयर की जाएगी। इसका मतलब है कि दोनों संयुक्त रूप से विनर होंगे।

किस गेंद से खेला जाएगा WTC 2025 फाइनल?

जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मैच ड्यूक (Dukes) गेंद से खेला जाएगा। इसकी बड़ी वजह ये है कि ये मुकाबला इंग्लैंड में खेला जा रहा है जहां पर टेस्ट ड्यूक बॉल से खेला जाता है। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही घरेलू मैदानों पर कूकाबुरा गेंद से खेलने के आदी हैं।

WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड

उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, कैमरून ग्रीन, ब्यू वेबस्टर, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन, मैट कुहनेमन। रिजर्व: ब्रेंडन डॉगेट

WTC फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका का स्क्वाड

टोनी डी जोरजी, रयान रिकेलटन, एडेन मार्करम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंगहैम, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन, वियान मुल्डर, मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, डेन पैटर्सन, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी

इसे भी पढ़ें: कौन हैं तनुष कोटियान? इंग्लैंड में जड़ने वाले थे पहला शतक, कप्तान ने पारी घोषित कर छीन ली खुशी! मचा बवाल



 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 10 June 2025 at 14:34 IST