अपडेटेड 27 October 2025 at 07:08 IST
'एक आखिरी बार...' क्या संन्यास ले रहे Rohit Sharma? सिडनी से भावुक विदाई पोस्ट से शुरू हुई चर्चा
रोहित शर्मा का यह पोस्ट क्रिकेट जगत में हलचल मचा रहा है। कुछ का मानना है कि यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज की विदाई है, जबकि कुछ फैंन्स इसे उनके करियर के अंत की ओर इशारा मान रहे हैं।
Rohit Sharma Emotional Post : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसी पोस्ट शेयर की है, जिसने क्रिकेटप्रेमियों के दिलों में हलचल मचा दी है। सिडनी एयरपोर्ट के डिपार्चर गेट पर खड़े होकर ली गई एक तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, "वन लास्ट टाइम, साइनिंग ऑफ फ्रॉम सिडनी"।
सिडनी एयरपोर्ट की इस फोटो में रोहित शर्मा बैकपैक लटकाए हुए एयरपोर्ट के डिपार्चर गेट की ओर जाते दिख रहे हैं। उनकी ये पोस्ट न केवल भावुक है बल्कि संन्यास की अटकलों को हवा दे रही है। आखिर इस पोस्ट के पीछे छिपा क्या राज है? क्या यह वाकई क्रिकेट के मैदान से रोहित का अलविदा है, या सिर्फ एक दौरे का अंत?
33वां शतक और भारत की जीत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ पारी खेल अपने करियर का 33वां वनडे शतक जड़ा। रोहित शर्मा की यह पोस्ट 26 अक्तूबर, 2025 को शेयर की गई, ठीक उसी दिन जब भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का समापन किया। आखिरी मैच में रोहित ने शानदार प्रदर्शन किया। उनके शतक ने न केवल टीम को मजबूती दी, बल्कि फैंस को याद दिला दिया कि 'हिटमैन' अभी भी मैदान पर तूफान ला सकता है।
क्या है 'वन लास्ट टाइम' का मतलब?
रोहित का यह पोस्ट क्रिकेट जगत में हलचल मचा रहा है। कुछ का मानना है कि यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज की विदाई है, जबकि अन्य इसे उनके पूरे करियर के अंत की ओर इशारा मान रहे हैं। 2013 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डेब्यू करने वाले रोहित ने यहां कई यादगार पारियां खेली हैं। उनका बल्ला हमेशा 'बॉस' साबित हुआ। 2014-15 के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से लेकर हाल की वनडे सीरीज तक, ऑस्ट्रेलिया उनके लिए हमेशा चुनौतीपूर्ण लेकिन विजयी रहा।
विरासत जो अमिट रहेगी
एक्स पर #RohitSharma ट्रेंड कर रहा है। क्या वे अब साउथ अफ्रीका सीरीज में लौटेंगे, या आईपीएल और घरेलू क्रिकेट पर फोकस करेंगे? बीसीसीआई और रोहित की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन फैंस की भावनाएं उफान पर हैं।
रोहित शर्मा सिर्फ एक बल्लेबाज नहीं, बल्कि क्रिकेट के कैनवास पर रंग भरने वाला कलाकार हैं। उनके आक्रामक स्टाइल ने टी20 क्रिकेट को नई ऊंचाइयां दीं, जबकि टेस्ट और वनडे में उनकी कप्तानी ने भारत को कई ऐतिहासिक जीतें दिलाईं। रोहित शर्मा का सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं। मुंबई की गलियों से निकलकर वह भारतीय क्रिकेट के चेहरे बने। तीन वर्ल्ड कप फाइनल, दो आईसीसी ट्रॉफियां, और काउंटलेस रिकॉर्ड्स, उनका नाम इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 27 October 2025 at 06:52 IST