अपडेटेड 26 November 2025 at 16:11 IST
IND vs SA: भारत की करारी हार पर पूर्व खिलाड़ियों का फूटा गुस्सा, आकाश चोपड़ा, कैफ सब ने उठाए सवाल- न प्लानिंग न विजन, रणनीति पर...
गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत को मिली करारी हार के बाद कई पूर्व खिलाड़ियों ने टीम इंडिया को जमकर जलील किया है। भारत को दोनों टेस्ट मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है।
गुवाहाटी में खेले गए दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को करारी मात दी है। टीम इंडिया के सामने 549 रनों का लक्ष्य था, लेकिन भारत पांचवें दिन महज 140 रनों पर सिमट गई। इस हार के साथ भारत ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज को 0-2 से गंवा दी है।
इससे पहले पहली इनिंग में साउथ अफ्रीका ने 489 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत महज 202 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद 2nd इनिंग में दक्षिण अफ्रीका ने खलेते हुए भारत के सामने 549 रनों का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में भारत महज 140 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत की करारी हार के बाद भारत के बाद कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों का जमकर गुस्सा फूटा है। टीम इंडिया की हार के बाद इरफान पठान से लेकर मोहम्मद कैफ, आकाश चोपड़ा और वेंकटेश प्रसाद ने भारतीय खिलाड़ियों को जमकर जलील किया है।
पठान ने बल्लेबाजों का धैर्य और तकनीक पर उठाए सवाल
टीम इंडिया के हार के बाद भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा 'भारतीय बल्लेबाजों का धैर्य और तकनीक का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। टेस्ट टीम में ऐसे खिलाड़ियों की ज़रूरत है जो स्पिन को बेहतर ढंग से खेल सकें।'
पिछले 7 घरेलू टेस्ट मैचों में से 5 में हार- आकाश चोपड़ा
भारत के शर्मनाक हार के बाद पूर्व खिलाड़ी और कॉमेनतेतेर कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा 'पिछले 7 घरेलू टेस्ट मैचों में से 5 में हार... दो व्हाइटवॉश भी शामिल। घरेलू दबदबा अब और नहीं।
व्हाइट वॉश देखकर बेहद निराश हूँ-मोहम्मद कैफ
भारत की हार पर निराश मोहम्मद कैफ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा 'घरेलू मैदान पर दूसरी बार व्हाइट वॉश देखकर बेहद निराश हूं। कोई स्थिरता नहीं, कोई दूरदर्शिता नहीं, कोई योजना नहीं। टेस्ट क्रिकेट में खेलने का जज्बा रखने वाले बल्लेबाज कम ही हैं।'
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 26 November 2025 at 16:11 IST