अपडेटेड 10 January 2026 at 18:43 IST
IND vs NZ 1st ODI: इरफान पठान की प्लेइंग 11 ने मचाई हलचल, ऋषभ पंत को मौका, लेकिन इन दो स्टार खिलाड़ियों की छुट्टी
IND vs NZ 1st ODI: भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले पहले वनडे मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11 का चयन किया। उनकी टीम में ऋषभ पंत को जगह मिली, लेकिन कई स्टार गायब भी नजर आए।
IND vs NZ 1st ODI: भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले पहले वनडे मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 सेलेक्ट कर ली है। पठान ने अपनी प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर के रूप में केएल राहुल को जगह नहीं दी है और उनकी जगह ऋषभ पंत को शामिल किया है। इरफान ने अपनी टीम में अर्शदीप सिंह को भी बाहर रखा है, वहीं मोहम्मद सिराज को टीम में जगह दी है। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच रविवार 11 जनवरी को वडोदरा में खेला जाएगा।
केएल राहुल प्लेइंग इलेवन से गायब
इरफान पठान ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में जानकारी देते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले पहले वनडे मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11 का चयन किया। अपनी प्लेइंग 11 में इरफान ने स्टार विकेटकीपर केएल राहुल को बेंच पर बिठाया। हैरानी की बात इसलिए है क्योंकि, राहुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज में टीम की कप्तानी की थी और भारत ने इस सीरीज में जीत दर्ज की थी।
ऋषभ पंत और मोहम्मद सिराज टीम में
पठान अपनी टीम में विकेट कीपर ऋषभ पंत को जगह दी है। वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया है। हालांकि, इरफान ने अर्शदीप सिंह को अपनी प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया है। वहीं, पहले मैच में उन्होंने नीतीश रेड्डी को भी टीम में शामिल किया है।
इरफान द्वारा चुनी भारत की प्लेइंग इलेवन टीम
शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 10 January 2026 at 18:43 IST