अपडेटेड 25 July 2024 at 22:22 IST

IPL को लेकर बड़ी खबर, 2025 सीजन से पहले BCCI से मिलेंगे फ्रेंचाइजी मालिक; क्या है मुद्दा?

IPL 2025 से पहले फ्रेंचाइजियों के मालिकों की BCCI से मीटिंग होने वाली है। ये बैठक कब और कहां होगी, इसकी पूरी जानकारी खबर में देखिए।

Follow :  
×

Share


IPL 2025 से पहले BCCI से मिलेंगे फ्रेंचाइजी मालिक | Image: BCCI

IPL 2025: दुनिया फतेह करने के बाद अब भारतीय सूरमा श्रीलंका (Sri Lanka) पहुंच गए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ वाइट बॉल सीरीज खेलने वाली है। दोनों टीमों के बीच 3 T20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज होने वाली है।

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच पहले T20 सीरीज खेली जाएगी, जिसका आगाज 27 जुलाई से होगा, लेकिन इस बीच दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय T20 लीग IPL को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले यानि 2025 सीजन से पहले IPL फ्रेंचाइजियों के मालिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से मिलने वाले हैं। ये मीटिंग कब होगी, कहां होगी और मुद्दा क्या है, आइए आपको डिटेल में बताते हैं।

यहां होगी BCCI-IPL फ्रेंचाइजी मीटिंग

BCCI और IPL फ्रेंचाइजी मालिकों के बीच बहुप्रतीक्षित बैठक 31 जुलाई को होगी, ये कंफर्म हो गया है, हालांकि इसके वेन्यू को आधिकारिक तौर पर अंतिम रूप नहीं दिया गया है, लेकिन उम्मीद है कि ये मीटिंग मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम परिसर के अंदर स्थित BCCI हेडक्वार्टर के क्रिकेट सेंटर में होगी। 

IPL के CEO ने भेजा संदेश

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक IPL के CEO हेमांग अमीन ने गुरुवार, 25 जुलाई की सुबह फ्रेंचाइजी मालिकों को टेक्स्ट मैसेज भेजकर बताया है कि मीटिंग के वेन्यू और समय के साथ एक औपचारिक निमंत्रण दिया जाएगा। समझा जाता है कि अमीन ने ये भी संकेत दिया है कि बैठक 31 जुलाई को दोपहर या शाम को होगी। माना जा रहा है कि सभी IPL फ्रेंचाइजी मालिकों ने बैठक के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि कर दी है।

क्या होगा मीटिंग का मुद्दा? 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मीटिंग में खिलाड़ियों के रिटेंशन, राइट टू मैच (RTM) अधिकार, सैलरी कैप और कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। बता दें कि लंबे समय से कयास लगाए जा रहे हैं कि IPL फ्रेंचाइजियां मेगा ऑक्शन से पहले BCCI को खिलाड़ियों के रिटेंशन की संख्या बढ़ाए जाने की मांग कर रही हैं। यानि फ्रेंचाइजियां चाहती हैं कि वो ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को अपने साथ बनाए रखें। खबरें हैं कि ज्यादातर IPL फ्रेंचाइजी मालिकों ने 5 या 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की मंजूरी देने का प्रपोजल रखा है। कुछ टीमें तो 8 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति मिलने की बात कह रही हैं, हालांकि BCCI के 5-6 खिलाड़ियों के रिटेंशन पर सहमति जताने की उम्मीद है। 

राइट टू मैच पर हो सकता है विवाद

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि राइट टू मैच (RTM) विकल्प एक विवादास्पद मुद्दा है, जिस पर बैठक में बहस हो सकती है, हालांकि संभावना है कि BCCI ने इस मामले पर पहले ही फैसला ले लिया है। IPL 2021 के मेगा ऑक्शन में कोई RTM नहीं था। राइट टू मैच विकल्प के पक्ष में तर्क ये है कि यह खिलाड़ियों को उनके मार्केट वेल्यू पर बेचने की अनुमति देता है, हालांकि इसके नकारात्मक पहलू भी हैं। कुछ टीमें जानबूझकर नीलामी में कीमतें बढ़ा सकती हैं, जिससे फ्रेंचाइजी को प्रमुख खिलाड़ियों को बनाए रखने के लिए अपने पर्स से ज्यादा रकदम खर्च करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें- इस दिन होगी प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन की नीलामी, टूर्नामेंट का आगाज कब? जानें पूरी डिटेल

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 25 July 2024 at 22:22 IST