अपडेटेड 16 April 2025 at 14:40 IST

PSL में खिलाड़ियों को इनाम में मिल रहा हेयर ड्रायर, IPL में इस 'कुत्ते' पर लाखों लूटा रहा BCCI, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

आईपीएल 2025 के दौरान आपने खिलाड़ियों को एक जानवर के साथ खेलते हुए देखा होगा। दरअसल, मेगा इवेंट में एक नए सदस्य की एंट्री हुई है, जिसका नाम है रोबोट डॉग।

Follow :  
×

Share


मैदान पर क्या करता है रोबोट डॉग, कितनी है कीमत? | Image: X/Screengrabs

IPL 2025 Robot Dog: वैसे तो भारत के आईपीएल और पाकिस्तान के पीएसएल में जमीन-आसमान का अंतर है, लेकिन कुछ पाकिस्तानी फैंस इस हकीकत को पचा नहीं पाते हैं। इस समय दुनियाभर के क्रिकेट फैंस आईपीएल 2025 के रोमांच में डूबे हुए हैं। वहीं पाकिस्तान में भी PSL के 10वें सीजन का आगाज हो चुका है।

आईपीएल 2025 के दौरान आपने खिलाड़ियों को एक जानवर के साथ खेलते हुए देखा होगा। दरअसल, मेगा इवेंट में एक नए सदस्य की एंट्री हुई है, जिसका नाम है Robot Dog। बीसीसीआई का ये कुत्ता' सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और फैंस इसके बारे में खूब बातचीत कर रहे हैं। हाल ही में IPL ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या समेत कई खिलाड़ी इस Robotic Dog के साथ खेलते दिखे थे।

मैदान पर क्या करता है रोबोट डॉग?

आईपीएल 2025 के दौरान एक नए कैमरे का इस्तेमाल किया जा रहा है। बीसीसीआई ने इसका नाम 'रोबोट कुत्ता' रखा है। यह रोबोट डॉग ब्रॉडकास्टिंग टीम का हिस्सा है और इसके ऊपर कैमरे और सेंसर लगे हुए हैं। बता दें कि ये रोबोट डॉग मैदान पर जंप कर सकता है। दौड़ सकता है और रिकॉर्डिंग के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। रोबोट डॉग का मेन काम टॉस के दौरान सिक्के को कप्तान तक पहुंचाने का है।

कितनी है रोबोट डॉग की कीमत?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी बीसीसीआई के रोबोट डॉग के साथ मस्ती करते दिखे थे। माही ने बीसीसीआई के 'कुत्ते' को पटक दिया था। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि BCCI जिस रोबोटिक डॉग का इस्तेमाल कर रही है, उसकी बाजार में कीमत लाखों में है। रिपोर्ट के मुताबिक रोबोट डॉग की कीमत 3 लाख रुपये से लेकर साढ़े 4 लाख रुपये तक बताई जा रही है।

PSL में इनाम में मिल रहा हेयर ड्रायर

एक तरफ जहां आईपीएल 2025 में बीसीसीआई लाखों रुपये खर्च कर एक रोबोटिक 'जानवर' का इस्तेमाल कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में खिलाड़ियों को इनाम के तौर पर हेयर ड्रायर दिए जा रहे हैं। जी हां, ये बिल्कुल सच है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देख सकते हैं इंग्लैंड के खिलाड़ी जेम्स विंस को 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड में हेयर ड्रायर दिया गया। इसके बाद दुनियाभर में पाकिस्तान और PSL का मजाक बनाया गया और फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया।

इसे भी पढ़ें: शादी के 8 साल बाद जहीर खान बने पिता, पत्नी सागरिका ने बेटे को दिया जन्म, रखा ऐसा गजब नाम; चारों तरफ चर्चा


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 16 April 2025 at 14:40 IST