अपडेटेड 29 October 2024 at 08:36 IST

IPL Retention Live Streaming: दिवाली पर मालामाल होंगे खिलाड़ी, फ्री में कब और कहां देखें लाइव?

IPL 2025 Retention Live Streaming: आईपीएल 2025 रिटेंशन का लाइव प्रसारण टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा। जानें कब और कहां देख सकेंगे लाइव।

Follow :  
×

Share


IPL 2025 Retention Live Streaming when and where to watch | Image: IPL/BCCI

IPL Retention Live Streaming: त्योहारों के मौसम में दुनियाभर के फैंस क्रिकेट का त्योहार यानि आईपीएल की हर जानकारी पाने के लिए भी बेताब हैं। इस साल दिवाली के मौके पर बड़ा धमाका होने वाला है। यूं कहें कि धनतेरस के ठीक बाद कई स्टार खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश होगी तो गलत नहीं होगा। आईपीएल 2025 से पहले होने वाले रिटेंशन लिस्ट पर सबकी नजर है। बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजियों को इसके लिए 31 अक्टूबर तक का वक्त दिया है।

आईपीएल 2025 रिटेंशन को लेकर फैंस का जोश हाई है। सब ये जानने के लिए बेकरार हैं कि उनकी पसंदीदा टीम किस खिलाड़ियों को रिटेन करती है और किसे रिलीज करने का फैसला करती है। ज्यादातर खिलाड़ियों का नाम कन्फर्म हो चुका है, लेकिन कई ऐसे नाम हैं जिनको लेकर सस्पेंस बरकरार है।

आईपीएल 2025 रिटेंशन कहा देखें लाइव?

बीसीसीआई ने पहले ही ये साफ कर दिया है कि सभी टीमों के पास 31 अक्टूबर तक का वक्त है। यही वो तारीख है जब पता चल जाएगा कि 10 टीमों ने किन खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया है और किसे ऑक्शन में उतारने का मन बनाया है। फैंस के लिए खुशी की खबर ये है कि दिवाली के दिन आप फ्री में आईपीएल रिटेंशन प्रोग्राम देख सकेंगे।

आईपीएल 2025 रिटेंशन का लाइव प्रसारण टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा। अगर आप इस खास शो को टीवी पर देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको स्टार स्पोर्ट्स चैनल देखना होगा। अगर आप आईपीएल 2025 रिटेंशन का लाइव स्ट्रीमिंग मोबाइल पर देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको जियो सिनेमा ऐप इस्तेमाल करना होगा। जियो सिनेमा पर फ्री में आईपीएल 2025 रिटेंशन शो देख सकते हैं। इस कार्यक्रम का समय 31 अक्टूबर को शाम 4:30 होगा।

इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी ने लिया संन्यास, पाकिस्तान के जबड़े से छीन चुका है वर्ल्ड कप


आईपीएल 2025 रिटेंशन से जुड़ी अहम बातें

  • आईपीएल फ्रेंचाइजी अपनी मौजूदा टीम से कुल 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। यह या तो रिटेंशन के माध्यम से या राइट टू मैच (RTM) विकल्प का उपयोग करके हो सकता है।
  • रिटेंशन और आरटीएम के लिए संयोजन चुनना आईपीएल फ्रेंचाइजी पर निर्भर है। 6 रिटेंशन/आरटीएम में अधिकतम 5 कैप्ड खिलाड़ी (भारतीय और विदेशी) और अधिकतम 2 अनकैप्ड खिलाड़ी हो सकते हैं।
  • आईपीएल के इतिहास में पहली बार मैच फीस की शुरुआत की गई है. प्रत्येक खेलने वाले सदस्य (इम्पैक्ट प्लेयर सहित) को प्रति मैच 7.5 लाख रुपये की मैच फीस मिलेगी। यह उनकी अनुबंधित राशि के अतिरिक्त होगा।
  • किसी भी विदेशी खिलाड़ी को बड़ी नीलामी के लिए पंजीकरण कराना होगा। यदि विदेशी खिलाड़ी पंजीकरण नहीं कराता है, तो वह अगले वर्ष की खिलाड़ी नीलामी में पंजीकरण के लिए अयोग्य होगा।
    कोई भी खिलाड़ी जो नीलामी में पंजीकरण करता है और ऑक्शन में चुने जाने के बाद, सीजन की शुरुआत से पहले खुद को अनुपलब्ध बनाता है, उसे 2 सीजन के लिए टूर्नामेंट और खिलाड़ी नीलामी में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।
  • एक कैप्ड भारतीय खिलाड़ी अनकैप्ड हो जाएगा, यदि उस खिलाड़ी ने संबंधित सीजन आयोजित होने वाले वर्ष से पहले पिछले पांच कैलेंडर वर्षों में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला हो। ये नियम सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों के लिए लागू है।
  • इम्पैक्ट प्लेयर रूल आईपीएल 2027 तक जारी रहेगा। 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 29 October 2024 at 08:36 IST