अपडेटेड 21 March 2024 at 20:18 IST
'आसान नहीं लेकिन...' धोनी ने छोड़ी CSK की कप्तानी तो भावुक हुए सूर्या, ऋतुराज के लिए लिखा पोस्ट
टीम इंडिया में साथ खेल चुके ऋतुराज गायकवाड़ के दोस्त सूर्यकुमार यादव ने सोशल मीडिया पर उनके नाम एक स्पेशल पोस्ट लिखा। जो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
IPL 2024: आईपीएल 2024 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब आईपीएल ने सोशल मीडिया पर इस बात की पुष्टि की कि इस बार आईपीएल में सीएसके की कप्तानी धोनी नही बल्कि ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे।
सोशल मीडिया पर फैंस को जैसे ही इस खबर के बारे में पता चला उन्होंने तरह-तरह के रिएक्शन देने शुरु कर दिए। टीम इंडिया में साथ खेल चुके ऋतुराज गायकवाड़ के दोस्त सूर्यकुमार यादव ने सोशल मीडिया पर उनके नाम एक स्पेशल पोस्ट लिखा। जो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सूर्यकुमार यादव ने ऋतुराज के लिए लिखा स्पेशल पोस्ट
सूर्यकुमार यादव आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं। लेकिन आईपीएल 2024 में सूर्या शुरुआती मुकाबलों से मिसिंग रहेंगे और इसकी वजह है उनकी फिटनेस। एनसीए ने अभी तक उनको फिट करार नही दिया है। चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान बनाए जाने की खुशी में सूर्यकुमार ने ऋतुराज को बधाई देते हुए लिखा,
'इस बात से इंकार नही किया जा सकता कि आपको बहुत बड़ा गैप फिल करना है (यानी धोनी की जगह लेनी है), पर मुझे आपके कूल और शांत स्वभाव पर पूरा विश्वास है। आप अपनी टीम की लेगिसी और आगे ले जाएंगे। आपको भविष्य के लिए बहुत सारी लक और बहुत सारा प्यार।'
सोशल मीडिया पर सूर्यकुमार यादव का ये पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है। फैंस सूर्या के इस पोस्ट को खूब पसंद कर रहे हैं। आपको बता दें कि धोनी ने आईपीएल 2024 से पहले ऋतुराज गायकवाड़ को चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी दे दी।
सीएसके को पांच बार खिताब जितवा चुके हैं धोनी
42 साल के धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। मगर वो आईपीएल में खेलते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 5 बार खिताब जिताया है। धोनी की कप्तानी में ही चेन्नई टीम ने पिछला यानी 2023 सीजन भी अपने नाम किया था। तब उन्होंने फाइनल में गुजरात टाइटन्स को हराया था।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 21 March 2024 at 20:18 IST