अपडेटेड 9 October 2021 at 19:16 IST

IPL 2021 : सात भारतीय भाषाओं में कमेंट्री कर रहे हैं आकाश चोपड़ा, फैंस सुनकर हुए हैरान

क्रिकेटर से कमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा अपनी जुबानी अंदाज से चौके और छक्के लगाते हैं। 

Follow :  
×

Share


| Image: self

भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricketer) मैदान पर ही नहीं, बल्कि कमेंट्री बॉक्स में बैठ कर दर्शकों के होश उड़ा सकते हैं। हम यहां वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) की मजेदार बातों के बारे में बात नहीं कर रहे हैं। यहां हम क्रिकेटर से कमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) की बात कर रहे हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा अपनी जुबानी अंदाज से चौके और छक्के लगाते हैं। 

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म KOO पर आकाश चोपड़ा का #AakashVani आईपीएल 2021 सीजन की शुरुआत के बाद से ही अपनी आक्रामक भविष्यवाणियों से प्रशंसकों का दिल जीत रहा है। मजे की बात यह है कि चोपड़ा न केवल अंग्रेजी और हिंदी में बल्कि कन्नड़, तेलुगु, बंगाली, मराठी और तमिल भाषा में भी प्रशंसकों से जुड़ रहे हैं और उनसे बातचीत कर रहे हैं!

भारत भर के फॉलोवर अब चोपड़ा की तेज बुद्धि, उनकी लाइव मैच कमेंट्री और अपनी मातृभाषा में उनकी टिप्पणियों का आनंद ले रहे हैं। इस प्रकार सोशल मीडिया पर अपनी पसंद की भाषा में क्रिकेट का अनुभव प्राप्त कर रहे हैं। 

हाल ही में, चोपड़ा ने एक पोल बनाया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि क्या कोलकाता प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाएगा?  जो सात भाषाओं में वायरल हुआ और यूजर्स से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, जिन्होंने अपनी मातृभाषा में जवाब देना चुना। 

मंच की बहु-भाषा सुविधाओं का लाभ उठाकर, आकाश चोपड़ा अपने @cricketaakash हैंडल के माध्यम से कू पर महत्वपूर्ण फैन फॉलोइंग हासिल कर रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर के बहुत कम समय में दो लाख से अधिक फॉलोवर्स बन गए हैं।

इसे भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं पीसीबी प्रमुख रमीज राजा, भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर कही थी ये बड़ी बात

बतौर एक सलामी बल्लेबाज, आकाश चोपड़ा ने 2003-04 के दौरान टेस्ट और एकदिवसीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया और वीरेंद्र सहवाग के साथ कई मजबूत ओपनिंग पारी खेली। दोनों ने मेलबर्न और सिडनी में क्रमश: दो शतकीय ओपनिंग पार्टनरशिप की। चोपड़ा उन दुर्लभ भारतीय क्रिकेटरों में से एक हैं जिन्होंने 8,000 से अधिक प्रथम श्रेणी रन बनाए हैं। 

अपने क्रिकेट करियर के बाद, चोपड़ा कई हार्पर कॉलिन्स प्रकाशनों के साथ आलोचक, टिप्पणीकार और लेखक बन गए। इनकी पुस्तकों में - आउट ऑफ द ब्लू, द इनसाइडर: डिकोडिंग द क्राफ्ट ऑफ क्रिकेट, बियॉन्ड द ब्लूज: ए क्रिकेट सीजन लाइक नो अदर टू द क्रेडिट जैसी टाइटल शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: गूगल सर्च ने पेश किया 'गिटार ट्यूनर' फीचर; जानें कैसे करेगा काम और क्या है इस अपडेट में खास
 

Published By : Digital Desk

पब्लिश्ड 9 October 2021 at 19:16 IST