अपडेटेड 1 July 2024 at 22:09 IST
टूटते-टूटते रह गया कुंबले का महारिकॉर्ड, स्नेह राणा ने जो किया भारतीय महिला क्रिकेट में कभी नहीं हुआ
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में भारतीय महिला टीम की स्नेह राणा ने एक पारी में 8 विकेट और फिर दूसरी पारी में 2 विकेट लेते हुए इतिहास रच दिया।
INDW vs SAW Test Match: चेन्नई के मैदान पर भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मैच खेला गया जिसमें भारतीय टीम की महिला खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट से जीत हासिल की।
इस टेस्ट मुकाबले में भारतीय स्पिनर स्नेह राणा ने शानदार प्रदर्शन किया। राणा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में पहली पारी में आठ विकेट लिया इसके बाद दूसरी पारी में 2 विकेट झटके। स्नेह राणा किसी टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने वाली पहली भारतीय महिला स्पिनर बनीं।
अनिल कुंबले का रिकॉर्ड टूटते-टूटते बचा
स्नेह राणा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया। स्नेह राणा के प्रदर्शन को देखते हुए एक वक्त को लग रहा था कि टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले का एक पारी में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड टूट जाएगा। अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट हॉल करके इतिहास रच दिया था।
स्नेह राणा का बड़ा योगदान
अफ्रीका की पारी को ढेर करने में स्नेह राणा का बड़ा योगदान रहा। राणा टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में आठ विकेट लेने वाली तीसरी महिला बन गईं। नीतू डेविड के बाद स्नेह राणा पहली बार यह उपलब्धि हासिल करने वाली खिलाड़ी बनीं नीतू ने 1995 में जमशेदपुर में इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की थी। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर हैं, जिन्होंने 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ 66 रन देकर 8 विकेट लिए थे। दिलचस्प बात यह है कि किसी अन्य भारतीय ने महिला टेस्ट की एक पारी में छह से अधिक विकेट नहीं लिए हैं।
स्नेह राणा अब भारत के लिए महिला टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर नीतू डेविड हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ साल 1995 में खेले गए टेस्ट मैच में एक पारी में 53 रन देते हुए 8 विकेट हासिल किए थे।
भारत के लिए महिला टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाली खिलाड़ी
नीतू डेविड - 55 रन देकर 8 विकेट (बनाम इंग्लैंड, साल 1995)- स्नेह राणा - 77 रन देकर 8 विकेट (बनाम साउथ अफ्रीक, साल 2024)
- गार्गी बनर्जी - 9 रन देकर 6 विकेट (बनाम न्यूजीलैंड, साल 1985)
- डायना इडुल्जी - 64 रन देकर 6 विकेट (बनाम ऑस्ट्रेलिया, साल 1984)
ये भी पढ़ें- INDW vs SAW 1st Test: मेरे जीवन की सबसे अनमोल धरोहर, शेफाली ने अपनी रिकॉर्डतोड़ पारी पर कहा | Republic Bharat
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 1 July 2024 at 22:09 IST