अपडेटेड 18 June 2024 at 17:31 IST
स्मृति मंधाना को शतकीय पारी का मिला बड़ा ईनाम, टॉप-3 में मारी एंट्री; इस स्थान पर पहुंचीं
साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज में शानदार शतकीय पारी की बदौलत स्मृति मंधाना को ICC रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है।
ICC Women's Ranking: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) की उपकप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतकीय पारी का बड़ा ईनाम मिला है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से मंगलवार को जारी महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में मंधाना को जबरदस्त फायदा हुआ है।
स्मृति मंधाना दो पायदानों के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गई। बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज मंधाना ने घरेलू मैदान पर अपना पहला शतक जड़ते हुए 117 रन की मैच विजयी पारी खेली और तीन मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका पर भारत की 143 रन की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। मंधना के 715 रेटिंग अंक हो गए हैं और वो श्रीलंका की चामरी अटापट्टू से पीछे हैं, जिन्होंने इंग्लैंड की नताली स्काइवर-ब्रंट से अपनी नंबर एक रैंकिंग गंवा दी थी।
इंग्लैंड की ऑलराउंडर स्काइवर-ब्रंट ने पिछले महीने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 124 रन की शानदार पारी खेलकर अपना नंबर एक स्थान फिर हासिल किया था। मंधाना के अलावा भारत की सीनियर ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को रैंकिंग में फायदा हुआ है और वो तीन पायदान ऊपर चढ़कर 20वें स्थान पर पहुंच गई हैं, जबकि पूजा वस्त्राकर तीन पायदान की छलांग से 38वें स्थान पर आ गईं हैं।
ऑलराउंडर्स की सूची में वस्त्राकर ने सबसे लंबी छलांग लगाई है। ये 24 वर्षीय खिलाड़ी चार पायदान ऊपर चढ़कर 18वें स्थान पर पहुंच गईं हैं। साउथ अफ्रीका की अनुभवी खिलाड़ी मारिजाने कैप वनडे ऑलराउंडर की रैंकिंग में नंबर एक पर बनी हुई हैं। वनडे गेंदबाजों की लिस्ट में दीप्ति ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के पहले मैच में 10 रन पर दो विकेट चटकाकर एक स्थान का सुधार करते हुए चौथा स्थान हासिल किया। इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन ने शीर्ष पर अपनी मजबूत बढ़त बनाए रखी है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 18 June 2024 at 17:31 IST