अपडेटेड 19 January 2025 at 18:34 IST
Champions Trophy: रोहित-अगरकर की मनमानी के चलते हुआ संजू सैमसन का नुकसान, गौतम गंभीर की अनदेखी करते हुए पंत की कराई एंट्री!
Champions Trophy: रोहित शर्मा-अजीत अगरकर के आगे नहीं चली टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की मनमानी। ऋषभ पंत की जगह संजू सैमसन को टीम में देना चाहते थे जगह।
Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड रिलीज हो चुका है। स्क्वॉड के रिलीज होने के साथ जिस खिलाड़ी के नाम की सबसे ज्यादा चर्चा होनी शुरु हो गई वो नाम हैं संजू सैमसन। संजू सैमसन का नाम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने गए इंडियन स्क्वॉड में नहीं था।
मीडिया गलियारे से ऐसी खबरें आ रही हैं कि जब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड चुना गया था तो हेड कोच गौतम गंभीर के दो बड़े फैसलों को खारिज कर दिया। इसमें एक फैसला उपकप्तानी का था जबकि दूसरा डिसीजन संजू सैमसन और ऋषभ पंत के बीच किसे टीम में जगह दी जाए इसके बारे में था।
गौतम गंभीर के फैसले की अनदेखी
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम चुनते वक्त दो बड़े फैसलों पर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की अनदेखी हुई। ये अनदेखी टीम के कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर के द्वारा की गई। रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया कि टीम की घोषणा से पहले गंभीर, कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के बीच लंबी बैठक हुई।
पांड्या के बाद सैमसन का भी कटा पत्ता
रिपोर्ट के अनुसार, गंभीर चाहते थे कि हार्दिक पांड्या को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया जाए, लेकिन रोहित और अगरकर ने शुभमन गिल के नाम पर जोर दिया। विवाद का दूसरा कारण विकेटकीपर स्लॉट था क्योंकि गंभीर संजू सैमसन को शामिल करने के पक्ष में थे, लेकिन रोहित और अगरकर ऋषभ पंत के नाम पर जोर लगाया और टीम में पंत के नाम पर ही मुहर लगी।
संजू सैमसन नहीं खेलेंगे चैंपियंस ट्रॉफी
हालांकि, ऐसा भी माना जा रहा है कि संजू सैमसन विजय हाजरे ट्रॉफी में नहीं खेले थे, इस वजह से वनडे सीरीज में उन्हें शामिल नहीं किया गया है इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में संजू सैमसन स्क्वाड में शामिल किए गए हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान),शुभमन गिल (उपकप्तान) विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 19 January 2025 at 18:34 IST