अपडेटेड 18 July 2023 at 19:42 IST
West Indies में होगा वर्ल्ड कप का 'प्लान', अजित अगरकर ने उठाया बड़ा कदम
भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर कुछ दिनों में वेस्टइंडीज़ जा सकते हैं, जहां वो कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ से मिलकर 2023 वर्ल्ड कप के रोडमैप पर चर्चा करेंगे
World Cup 2023: क्रिकेट के सबसे बड़े इवेंट वर्ल्ड कप में अब करीब ढाई महीने का वक्त बचा है। ऐसे में टीम इंडिया की तैयारियां भी जोरों पर चल रही हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के नए चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर वर्ल्ड कप को लेकर प्लान बनाने की तैयारी कर रहे हैं। अगरकर ने वर्ल्ड कप को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है।
खबर से जुड़ी 3 अहम बातें
- भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर जाएंगे वेस्टइंडीज
- कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ से मिलेंगे अगरकर
- 2023 वर्ल्ड कप के रोडमैप पर करेंगे चर्चा
हजारों मील का सफर कर रोहित-द्रविड़ से मिलने जाएंगे मिलने
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया के नवनियुक्त सिलेक्टर अजीत अगरकर वेस्टइंडीज रवाना हो सकते हैं, जहां वो कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ समेत अन्य टीम मेंबर्स से मिलेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान वो रोहित और द्रविड़ के साथ 2023 वर्ल्ड कप के रोडमैप को लेकर चर्चा करेंगे। दरअसल, टीम इंडिया को वर्ल्ड कप तक बैक टू बैक क्रिकेट खेलना है। ऐसे में अगरकर वक्त खराब न करते हुए वेस्ट इंडीज जाकर वर्ल्ड कप का प्लान बनाना चाहते हैं।
टीम में बदलाव पर हो सकती है चर्चा
अगरकर बतौर चीफ सिलेक्टर कप्तान रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के साथ टीम में बदलावों के बारे में बात कर सकते हैं। किस खिलाड़ी को टीम में जगह देनी है और किसे किस नंबर पर मैदान पर उतारना है, इसको लेकर चर्चा हो सकती है। केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत जैसे फर्स्ट च्वाइस खिलाड़ी चोट और रिहैबिलिटेशन के कारण क्रिकेट से दूर हैं। ऐसे में इनकी जगह सटीक चयन पर चर्चा हो सकती है।
टेस्ट सीरीज खेल रही टीम इंडिया
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया अभी वेस्ट इंडीज दौरे पर है। भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज में फिलहाल भारत 1-0 से आगे है। दूसरा और आखिरी मैच 20 जुलाई से खेला जाएगा। इसके बाद 27 जुलाई से 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी, जो 1 अगस्त को खत्म होगी। फिर 3 अगस्त से 5 मैचों की T20 सीरीज का आगाज होगा, जिसका समापन 13 अगस्त को होगा। इसके बाद 31 अगस्त से एशिया कप की शुरुआत होगी। 17 सितंबर को एशिया कप खत्म होगा और 5 अक्टूबर को वर्ल्ड कप का आगाज होगा।
ये भी पढ़ें : Virat Kohli: WI के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कोहली बनाएंगे 'विराट' रिकॉर्ड, निशाने पर गुरु सचिन और दोस्त धोनी का ये रिकॉर्ड
Published By : Digital Desk
पब्लिश्ड 18 July 2023 at 18:59 IST