अपडेटेड 10 March 2024 at 21:01 IST

इंग्लैंड पर शानदार जीत के बाद हेड कोच द्रविड़ का युवाओं को संदेश, कहा- ‘टेस्ट में सफलता के लिए...'

5 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 4-1 की शानदार जीत के बाद भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ ने युवा खिलाड़ियों की तारीफ की और उन्हें खास संदेश दिया है।

Follow :  
×

Share


भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ ने युवा खिलाड़ियों को दिया खास संदेश | Image: BCCI

Indian Head coach Rahul Dravid message to young players: भारत (India) ने 5 मैचो की टेस्ट सीरीज (Test Series) में इंग्लैंड (England) को 4-1 से धूल चटाई है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में युवा खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है और इंग्लैंड जैसी अनुभवी टीम को चारों खाने चित किया है और इसको लेकर भारतीय टीम के हेड कोच (Head Coach) राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) बेहद खुश हैं। 

इंग्लैंड पर भारत की शानदार जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में प्रेरणादायक भाषण देते हुए राहुल द्रविड़ ने युवा खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट की मुश्किल डगर में फतह हासिल करने के लिए एकजुट बने रहने और एक इकाई के तौर पर खेलने की अहमियत बताई है। हैदराबाद में पहला टेस्ट हारने के बाद मेजबान टीम ने शानदार वापसी करते हुए अगले 4 मैच जीतकर 4-1 से सीरीज अपने नाम की। 

राहुल ने युवा खिलाड़ियों से क्या कहा? 

BCCI ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राहुल द्रविड़ ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से बात करते नजर आ रहे हैं। 

द्रविड़ ने खिलाड़ियों से कहा- 

इस तरह सीरीज को जीतना होता है और ये मुश्किल है। कभी-कभी टेस्ट क्रिकेट मुश्किल होता है। ये आपके कौशल के मामले में, शारीरिक रूप से और मानसिक रूप से भी मुश्किल होता है, जैसा कि आपने देखा ही है, लेकिन अंत में ये बहुत संतोषजनक होता है। आपको सीरीज जीतने के बाद जो संतुष्टि मिलती है, मुझे लगता है कि ये अभूतपूर्व होती है। जैसे इस सीरीज में एक मैच में हार से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 4-1 से जीतना, कितना संतोषजनक है। 

बता दें कि इस सीरीज में विराट कोहली, मोहम्मद शमी और केएल राहुल जैसे अहम खिलाड़ी उपलब्ध नहीं थे। ऐसे में टीम को सीरीज में कुछ युवा खिलाड़ी मिले, जिन्होंने शानदार खेल दिखाया। इस सीरीज में भारत के 5 खिलाड़ियों रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान और आकाश दीप ने डेब्यू किया। जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा भी एक-एक मैच में नहीं खेले, लेकिन भारतीय कोच युवा खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन करने से काफी खुश थे। 

युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर राहुल द्रविड़

उन्होंने कहा-

आप युवा खिलाड़ियों में ज्यादातर सभी को सफलता हासिल करने के लिए एक-दूसरे की जरूरत होगी। भले ही आप बल्लेबाज हो या गेंदबाज, आपकी सफलता दूसरे खिलाड़ी की सफलता से जुड़ी होगी। आप सभी एक-दूसरे की सफलता में भूमिका निभाओगे। आगे ये बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। ये सिर्फ आपकी सफलता के बारे में नहीं है, बल्कि आप किस तरह अन्य खिलाड़ियों को सफलता हासिल करने में मदद करते हो क्योंकि बदले में वो भी आपकी सफलता में मदद करेंगे। 

बता दें कि टीम इंडिया की इंग्लैंड पर 4-1 की शानदार जीत में युवा खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा है और टीम मैनेजमेंट को आगे भी इन खिलाड़ियों से यही उम्मीद होगी। 

ये भी पढ़ें- WPL आचार संहिता के उल्लंघन के लिए यूपी के दो खिलाड़ियों पर एक्शन, लगा इतना जुर्माना

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 10 March 2024 at 21:01 IST