अपडेटेड 17 February 2025 at 13:16 IST
पाकिस्तान ने फिर दिखाई अपनी औकात... कराची-लाहौर स्टेडियम से भारतीय तिरंगा गायब, VIDEO देख फैंस का फूटा गुस्सा
Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान ने एक ऐसी नीच हरकत की है जिसको देखने के बाद भारतीय फैंस सोशल मीडिया पर आग-बबूला हो गए हैं।
Champions Trophy: जहां एक ओर चैंपियंस ट्रॉफी को शुरु होने में अब दो दिन का समय बचा हैं वहीं दूसरी ओर इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहा है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान से कुछ ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं जिसके बाद से भारतीय फैंस अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पा रहे हैं।
1996 के बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी का मौका इस बार पाकिस्तान को दिया गया पर पाकिस्तान आए दिन कोई न कोई नया विवाद पैदा कर दे रहा है। कभी पाकिस्तानी फैन अपने खिलाड़ियों से अपील करते हैं कि कोहली को गले मत लगाना उसके बाद लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम और कराची के नेशनल स्टेडियम से भारतीय तिरंगा गायब दिखा।
पाकिस्तान के स्टेडियम में नहीं दिखा भारतीय झंडा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे सभी देशों के झंडे लहराते हुए दिख रहे हैं लेकिन वहां भारतीय झंडा मौजूद नहीं है। जिससे भारतीय फैंस सोशल मीडिया पर काफी नाराज दिख रहे हैं। हालांकि, भारतीय झंडा स्टेडियम में ना होने की वजह नहीं पता चल सकी है लेकिन कईयों का मानना है कि शायद बीसीसीआई ने पाकिस्तान दौरे के लिए सहमती नहीं दी थी जिसके चलते पाकिस्तान ये शर्मनाक हरकत कर रहा है।
पाकिस्तान ने फिर दिखाई औकात
अगर पाकिस्तान इस वजह से भारतीय तिरंगे का अपनाम कर रहा है तो ये कहना कहीं से भी गलत नहीं होगा कि पाकिस्तान ने एक बार फिर से अपनी औकात दिखा दी है। कराची स्टेडियम में न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और इंग्लैंड के मैच होने वाले हैं। टूर्नामेंट शुरू होने से कुछ दिन पहले ही स्टेडियम का एक वीडियो सामने आया।ॉ
बीसीसीआई ने पाकिस्तान दौरे के लिए किया था मना
बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने से साफ इनकार कर दिया था। इसने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और इंआईसीसी को टूर्नामेंट को हाइब्रिड मोड में बदलने के लिए मजबूर कर दिया। बीसीसीआई, पीसीबी और आईसीसी सहित एक समझौता किया गया था, जिसके तहत पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी आने वाले सालों में भारत की मेजबानी में होने वाले ICC इवेंट्स के लिए भारत का दौरा नहीं करेगी।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 17 February 2025 at 12:07 IST