अपडेटेड 23 November 2024 at 19:35 IST
AUS v IND: 'डेब्यू के लिए इंतजार करना मुश्किल था, लेकिन गंभीर...', हर्षित राणा ने बताई अंदर की बात
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे BGT के पहले टेस्ट मैच में धमाकेदार डेब्यू करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने अंदर की बात बताई है।
AUS v IND: हर्षित राणा (Harshit Rana) ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने से पहले मुश्किल मानसिक स्थिति में थे, लेकिन हेड कोच गौतम गंभीर और अपने माता-पिता की सलाह ने उनके लिए चीजों को आसान कर दिया।
राणा (Rana) ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 3 विकेट झटककर गंभीर (Gambhir) की उम्मीदों पर खरा उतरने में सफल रहे। उन्होंने कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का शानदार तरीके से साथ दिया, जिससे भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 104 रन पर समेटने में सफल रही।
राणा (Rana) ने शनिवार को मैच के दूसरे दिन के खेल के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा-
मेरे लिए अपने डेब्यू के लिए इंतजार करना मुश्किल था, लेकिन गौती भाई कह रहे थे कि धैर्य बनाए रखो और जब भी मौका मिले अच्छा प्रदर्शन करो। वो हमेशा आत्मविश्वास बढ़ाते हैं। वुझसे कह रहे थे कि सब कुछ एक तरफ रखकर सोचो कि तुम पूरे देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हो। मैं हर मैच से पहले अपने माता-पिता से बात करता था। वे मुझे धैर्य बनाने रखने की सलाह देने के साथ कह रहे थे कि भगवान मेरे सपनों को पूरा करेंगे।
ये भी पढ़ें- ये गेम है ICU का वार्ड नहीं... IND v AUS मैच में कमेंट्री के दौरान वसीम अकरम क्यों और किस पर भड़के?
'डेब्यू का पता चलने पर हुई घबराहट'
राणा ने बताया कि मैच से एक दिन पहले जब उन्हें डेब्यू के बारे में बताया गया तो वो थोड़े घबरा गए थे। राणा ने कहा-
ऑस्ट्रेलिया के मैचों को देखने के लिए वह अपने पिता के साथ जल्दी उठ जाते थे। ऐसे में यह मेरे लिए यह बड़ी बात थी कि मुझे यहां पदार्पण का मौका मिल रहा है। मुझे मैच शुरू होने से एक दिन पहले पदार्पण के बारे में बताया गया था। मैं उस रात को ठीक से सो नहीं पाया मुझे काफी देर से नींद आई थी।
राणा (Rana) ने कहा कि उन्होंने इस दौरे के लिए टीम प्रबंधन की देखरेख में काफी कड़ी मेहनत की थी और वामहस्त बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) का विकेट मिलने के बाद उनकी सारी घबराहट दूर हो गई थी। उन्होंने कहा-
हम ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आउट करने के लिए योजना तय करने के बारे में बात कर रहे थे और हमारी योजना विकेटों को निशाना बनाने की थी। मैं सही लेंथ पर गेंद डालने में सफल रहा और हेड का विकेट हासिल किया। मैंने ये समझने के लिए मोर्ने मोर्कल के साथ भी काम किया है कि यहां किस लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करनी है। मैं बस टीम की योजना पर कायम था।
बुमराह की जमकर तारीफ की
इस 22 साल के खिलाड़ी ने पारी की शुरुआत में तीन विकेट लेने कर बाकी गेंदबाजों के काम को आसान बनाने के लिए बुमराह का आभार जताया। उन्होने कहा-
जस्सी भाई ने शुरुआत में 3 विकेट चटका कर मेरा काम थोड़ा आसान कर दिया। ये कई बार होता है कि वो एक छोर से दबाव बनाते हैं और दूसरे छोर से अन्य गेंदबाज विकेट लेने में सफल रहते हैं। जब जस्सी भाई ऐसा करते हैं तो पूरा माहौल उत्साहित हो जाता है, इसलिए जब मैं गेंदबाजी करने आया तो ऑस्ट्रेलियाई टीम के 3 विकेट गिर चुके थे और मैं कुछ और विकेट लेने के बारे में सोच रहा था, क्योंकि उन्हें जल्दी आउट करना हमारे लिए फायदेमंद होगा।
कोहली का जताया आभार
उन्होंने मैदान पर उनका समर्थन करने के लिए अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) को धन्यवाद देते हुए कहा कि और उन्हें सफेद गेंद से लाल गेंद प्रारूप में ढलना में ज्यादा परेशानी नहीं हुई। उन्होंने कहा-
अनुभवी खिलाड़ियों से सुझाव लेना वाकई मददगार है। विराट भाई बताते रहते हैं कि गेंदबाजी करते समय क्या करना है, गेंद को कहा टप्पा खिलाना है और कहां नहीं, इसलिए आपको उनकी बातों से आत्मविश्वास मिलता है।
मैदान पर स्टार्क से हुई बात पर बोले राणा
राणा (Rana) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के उनके साथी मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) के बीच हलके-फुल्के अंदाज में छिंटाकशी भी हुई, लेकिन भारतीय गेंदबाज ने इसे ज्यादा तवज्जो नहीं दिया। उन्होंने कहा कि वो उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं, क्योंकि वो दोनों IPL में एक साथ खेलते हैं। हर्षित राणा ने कहा कि उनका स्टार्क के साथ बहुत अच्छा रिश्ता है। ये सब बातचीत तो होती रहेगी, ये बस कुछ शब्दों का आदान-प्रदान था।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 23 November 2024 at 19:35 IST