अपडेटेड 12 May 2025 at 17:05 IST
सेना का बखान करते-करते विराट कोहली का जिक्र क्यों करने लगे DGMO? लिली-थॉमसन के उदाहरण से पाकिस्तान को समझाया भारत की ताकत
Virat Kohli and Indian DGMO Rajiv Ghai: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आज यानी सोमवार, 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर करोड़ों क्रिकेट फैंस का दिल तोड़ दिया।
Virat Kohli and Indian DGMO Rajiv Ghai: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आज यानी सोमवार, 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर करोड़ों क्रिकेट फैंस का दिल तोड़ दिया। कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट का जिक्र लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी किया।
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बाद आज लगातार दूसरे दिन भारतीय सेना के तीनों विंग के अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बात करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट का जिक्र करते हुए बताया कि कोहली उनके भी फेवरिट खिलाड़ी हैं।
लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई के भी फेवरिट हैं विराट कोहली
प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑपेरशन सिंदूर के बारे में जानकारी दे रहे लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने अचानक से विराट कोहली का जिक्र करते हुए कहा, आज शायद क्रिकेट की बात भी करनी चाहिए क्योंकि विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। कई भारतीयों के तरह वो मेरे भी फेवरिट थे।" क्रिकेट फैंस लेफ्टिनेंट जनरल के इस बयान के बाद से काफी खुश नजर आ रहे हैं और वे इस वीडियो पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं।
लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने आगे कहा कि,
"70 के दशक में एशेज सीरीज चल रही थी। सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के दो तेज गेंदबाज जेफ थॉम्सन और डेनिस लिली का खौफ था। उन दोनों गेंदबाजों ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी लाइनअप तहस-नहस करके रख दी थी और तब ऑस्ट्रेलिया ने एक कहावत निकाली थी। 'Ashes to ashes, dust to dust, if Thommo don't get ya, Lillee must' इसका मतलब है कि अगर थॉमो तुम्हें आउट नहीं कर पाते हैं, तो लिली तुम्हें जरूर आउट कर देंगे। अगर आप इन लेयर्स को देखेंगे, तो आप समझ जाएंगे कि मैं क्या कहने की कोशिश कर रहा हूं। भले ही दुश्मन ने सभी लेयर को पार कर भी गए हों तब भी कोई न कोई इस ग्रिड सिस्टम की परतों में से एक उनको गिरा देगा।
कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान
विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम ने कई नए आयाम हासिल किए। कोहली को टेस्ट टीम का सबसे सफल कप्तान कहा जाता है। 36 साल के विराट कोहली की कमी न सिर्फ टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में खलेगी बल्कि भारत का टेस्ट क्रिकेट हमेशा कोहली को याद करेगा। कोहली की कप्तानी में भारत ने 68 में से 40 मैच जीते हैं। कोहली ने भारत के लिए 2011 में टेस्ट डेब्यू किया था और 14 साल के टेस्ट करियर में वे 10000 रन पूरा करने से महज 770 रन दूर रह गए यानी उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 9230 रन बनाए।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 12 May 2025 at 17:05 IST