अपडेटेड 12 February 2024 at 18:51 IST

पारिवारिक विवाद के बीच घरेलू पिच पर तीसरे टेस्ट में वापसी करेंगे जडेजा, बोले- 'Looking Good in...'

टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा इन दिनों अपने पारिवारिक विवाद के कारण सुर्खियों में हैं। अपने पिता के सनसनीखेज बयान के बाद जडेजा ने पोस्ट किया है।

Follow :  
×

Share


Ravindra Jadeja | Image: BCCI

Indian Cricketer Ravindra Jadeja's post amid family dispute: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इस समय मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर भी जडेजा खूब ट्रेंड कर रहे हैं।

दरअसल जडेजा (Jadeja) के पिता अनिरुद्ध सिंह (Anirudh Sinh Jadeja) ने हाल ही में मीडिया में एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें कई सनसनीखेज दावे किए थे। जडेजा (Jadeja) के पिता के इस इंटरव्यू के बाद ऐसा विवाद बढ़ा है कि खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पारिवारिक विवाद के बीच अब जडेजा (Jadeja) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है।

तीसरे टेस्ट में वापसी को लेकर जडेजा का पोस्ट 

भारतीय अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने ये पोस्ट इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में वापसी को लेकर किया है। दरअसल जडेजा चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। चोटिल होने की वजह से दूसरे टेस्ट से बाहर रहे जडेजा को BCCI की ओर से तीसरे टेस्ट समेत 5 मैचों की सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए भी टीम में शामिल किया गया है, लेकिन उन्हें खेलने की मंजूरी तभी दी जाएगी, जब उन्हें मेडिकल टीम से हरी झंडी मिलेगी, हालांकि मैच से पहले जडेजा ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है।

जडेजा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में अपनी प्रैक्टिस का फोटो शेयर किया है और इसके कैप्शन में लिखा है-

इस ड्रेस में आकर अच्छा लग रहा है।

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच गुजरात के राजकोट में 15 फरवरी से तीसरा टेस्ट मैच खेला जाने वाला है। भारतीय टीम मैच के लिए राजकोट पहुंच चुकी है। वहीं जडेजा भी नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA), बेंगलुरु से यहां पहुंच गए हैं। बता दें कि जडेजा गुजरात से ही संबंध रखते हैं। ऐसे में अपने होम ग्राउंड में वापसी को लेकर जडेजा काफी खुश हैं।

जडेजा के पिता ने लगाए थे गंभीर आरोप 

बता दें कि रविंद्र जडेजा के पिता ने एक इंटरव्यू में अपने बेटे जडेजा और उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा पर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं उन्होंने जडेजा से कोई रिश्ता न होने की बात कही है। एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में जडेजा के पिता अन‍िरुद्ध सिंह को कहा- 

सच बताऊं तो मेरा रविंद्र या उसकी पत्नी रिवाबा से किसी तरह का कोई संबंध नहीं है। हम उन्हें नहीं बुलाते और वो हमें नहीं बुलाते। रविंद्र की शादी के 2-3 महीने बाद ही विवाद होने लगा था। फिलहाल मैं जामनगर में अकेला रहता हूं, रविंद्र अलग रहता है। पता नहीं उसकी पत्नी ने उस पर क्या जादू कर दिया है। मेरा तो बेटा है, दिल जलकर राख हो जाता है. उसकी शादी न की होती तो अच्छा होता। उसे क्रिकेटर न बनाता तो अच्छा होता। हम इस हाल में नहीं होते।

बता दें कि जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) गुजरात से बीजेपी विधायक (BJP MLA) हैं और लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) सिर पर हैं। आगामी कुछ दिनों में चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में जडेजा ने दावा किया है कि उनकी पत्नी की छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Virat Kohli के बिना Team India को हल्के में ले रहा England का ये दिग्गज खिलाड़ी, बोल दी बड़ी बात 

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 12 February 2024 at 18:45 IST