अपडेटेड 6 February 2024 at 19:34 IST

अमेरिका में वर्ल्ड कप खेलेगी Team India, उसके बाद किस देश का करेगी दौरा? जानिए पूरा शेड्यूल

भारतीय क्रिकेट टीम अमेरिका में 2024 T20 वर्ल्ड कप खेलने के तुरंत बाद दूसरे देश के दौरे पर जाएगी। Team India के इस दौरे का शेड्यूल जारी हो गया है।

Follow :  
×

Share


भारत और जिम्बॉब्वे क्रिकेट टीम | Image: ICC/BCCI

Zimbabwe to host India for T20I series: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस वक्त इंग्लैंड (England) के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test Series) में खेल रही है। 25 जनवरी से शुरू हुई 5 मैचों की ये सीरीज 11 मार्च को खत्म होगी और इसके बाद IPL खेला जाने वाला है और फिर T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेला जाएगा।

टीम इंडिया (Team India) और भारतीय खिलाड़ियों (Indian Players) के लिए आने वाले कुछ महीने फुलपैक हैं। उनका शेड्यूल पहले ही काफी बिजी था कि इसमें एक और सीरीज जुड़ गई है। T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के बाद भारतीय खिलाड़ियों को कुछ आराम मिलना था, लेकिन अब वो भी नहीं मिलेगा, क्योंकि भारतीय टीम वर्ल्ड कप के ठीक बाद जिम्बॉब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ T20 सीरीज खेलेगी। भारत के इस दौरे का शेड्यूल जारी हो गया है। 

जिम्बॉब्वे क्रिकेट ने किया ऐलान

बता दें कि जिम्बॉब्वे क्रिकेट ने मंगलवार, 6 फरवरी को भारत की मेजबानी का ऐलान किया है। वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी इसकी पुष्टि की है। जिम्बॉब्वे क्रिकेट ने घोषणा की कि जिम्बॉब्वे जुलाई में 5 मैचों की T20 सीरीज के लिए भारत की मेजबानी करेगा। ये सीरीज वेस्टइंडीज और अमेरिका में 2024 T20 वर्ल्ड कप के खत्म होने के ठीक एक हफ्ते बाद शुरू होगी। 6 से 14 जुलाई तक ये पूरी सीरीज देश की राजधानी हरारे में होगी। बता दें कि T20 वर्ल्ड कप का फाइनल 29 जून को खेला जाएगा।

कब-कब होंगे मैच?

जिम्बॉब्वे क्रिकेट की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक 6, 7, 10, 13 और 14 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड में मैच खेले जाएंगे। बता दें कि भारत ने इससे पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए अगस्त 2022 में जिम्बॉब्वे का दौरा किया था। उस सीरी़ज में भारत को 3-0 से जीत मिली थी। इसके बाद भारत और जिम्बॉब्वे का आमना-सामना ऑस्ट्रेलिया में खेले गए 2022 T20 वर्ल्ड कप के दौरान हुआ था।

जिम्बॉब्वे क्रिकेट के अध्यक्ष तवेंगवा मुकुहलानी ने कहा-

हम जुलाई में 5 मैचों की T20 सीरीज के लिए भारत की मेजबानी करने को लेकर काफी रोमांचित हैं। घरेलू मैदान पर ये हमारे लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ा एक्सपोजर होगा। इस दौरे के महत्व और परिमाण दोनों ही बहुत महत्वपूर्ण हैं। ये एक ऐसा समय है, जब हम विश्व क्रिकेट में अपनी टीम को एक बार फिर से मजबूत टीम के रूप में स्थापित करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं।

भारत-जिम्बॉब्वे में हेड टू हेड रिकॉर्ड

बता दें कि भारत और जिम्बॉब्वे के बीच अब तक 8 T20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 6 भारत ने जीते हैं, जबकि सिर्फ 2 में जिम्बॉब्वे को जीत मिली है। वहीं 66 वनडे मुकाबलों में 54 भारत ने जीते हैं, जबकि 10 जिम्बॉब्वे के नाम रहे हैं।

ये भी पढ़ें- भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी वरुण कुमार पर रेप के आरोप में FIR दर्ज, दो दिन पहले बनाया गया था DSP


 

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 6 February 2024 at 19:22 IST