अपडेटेड 20 February 2024 at 19:50 IST

क्रिकेट के 'भगवान' सचिन ने किया धरती के स्वर्ग का दीदार, वीडियो देख बागबाग हो जाएगा दिल

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर इस समय परिवार के साथ धरती के स्वर्ग कश्मीर पहुंचे हुए हैं। सचिन ने अपने फैंस के लिए कश्मीर का एक शानदार वीडियो शेयर किया है।

Follow :  
×

Share


कश्मीर में लुत्फ उठाते हुए भारतीय क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर | Image: X@sachin_rt

Sachin Tendulkar Shared a Tremendous Video of Kashmir Tour: धरती का हर शख्स मरने के बाद स्वर्ग में जाना चाहता है। स्वर्ग की खूबसूरती के चर्चे तो बहुत होते हैं, लेकिन असल में स्वर्ग कैसा है, ये किसी ने देखा नहीं है, लेकिन हां धरती के स्वर्ग के बारे में सबको पता है, क्योंकि सभी ने इसे देखा है। 

इस समय क्रिकेट के भगवान धरती के स्वर्ग में पहुंचे हुए हैं। जी हां हम बात करे रहे हैं भारतीय क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर की, जो अभी कश्मीर में हैं। सचिन को जहां क्रिकेट का भगवान कहा जाता है तो वहीं कश्मीर को धरती का स्वर्ग माना जाता है। बता दें कि सचिन तेंदुलकर इस वक्त पूरी फैमिली के साथ कश्मीर दौरे पर पहुंचे हैं और काफी लुत्फ उठा रहे हैं। सचिन ने कश्मीर दौरे का एक जबरदस्त वीडियो शेयर किया है, जिसे देख आपका दिल बागबाग हो जाएगा।

यहां देखें सचिन के कश्मीर टूर का वीडियो

पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने कश्मीर दौरे का एक शानदार वीडियो शेयर किया है।

39 सैकेंड के इस वीडियो की शुरुआत में सचिन प्लेन में बैठे नजर आ रहे हैं। वो विंडो सीट पर बैठे हैं। वो खिड़की से फैंस को कश्मीर का नजारा दिखा रहे हैं। इस दौरान सचिन ने फैंस से ये भी पूछा कि वो कहां हैं? अंदाजा लगाइए। इस वीडियो में सचिन कश्मीर की वादियों में घूमते नजर आ रहे हैं। वहीं वो बर्फबारी का भी आनंद लेते दिख रहे हैं। 

बता दें कि सचिन तेंदुलकर शनिवार, 17 फरवरी को पत्नी अंजलि तेंदुलकर और बेटी सारा तेंदुलकर के साथ कश्मीर घाटी पहुंचे थे और वो परिवार के साथ कश्मीर में काफी आनंद उठा रहे हैं। उन्होंने अनंतनाग जिले के चारसू में एक बैट बनाने वाली फैक्ट्री का भी दौरा किया था। यहां उन्होंने बैट बनाए वाले कारीगरों से बातचीत भी की। इसके अलावा उन्होंने सूर्य मंदिर में भी माथा टेका था।

ये भी पढ़ें- शानदार होगा WPL का आगाज, ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के ये सितारे लगाएंगे चारचांद

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 20 February 2024 at 19:38 IST