अपडेटेड 6 March 2024 at 17:33 IST

धर्मशाला टेस्ट से पहले दिखा रोहित का स्वैग, हिमाचल की वादियों में बने स्टेडियम में धमाकेदार एंट्री

इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा का स्वैग देखने को मिला है। उन्होंने धर्मशाला में शानदार एंट्री की है।

Follow :  
×

Share


रोहित शर्मा की धर्मशाला में धमाकेदार एंट्री | Image: BCCI

Indian Cricket Captain Rohit Sharma's Grand Entry in Dharamshala for last test: टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड (England) के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के लिए धर्मशाला (Dharamshala) में मौजूद है। रोहित (Rohit) और उनकी युवा ब्रिगेड एक बार फिर अंग्रेजों के छक्के छुड़ाने के लिए तैयार है। मैच शुरू होने में एक दिन बाकी है, लेकिन मुकाबले से पहले रोहित शर्मा का स्वैग देखने को मिला है। 

रोहित (Rohit) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो धर्मशाला में धमाकेदार एंट्री लेते नजर आ रहे हैं। दरअसल रोहित (Rohit) हिमाचल (Himachal) की वादियों में बने खूबसूरत स्टेडियम में हेलीकॉप्टर से पहुंचे।

यहां देखें रोहित का वीडियो 

सांसद खेल महाकुंभ में पहुंचे रोहित

दरअसल रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट से पहले सांसद खेल महाकुंभ कार्यक्रम में पहुंचे। रोहित शर्मा हेलीकॉप्टर से हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने बिलासपुर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया और अपने फैंस के साथ क्रिकेट खेला। रोहित के हेलीकॉप्टर से स्टेडियम में पहुंचे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कार्यक्रम में उनके साथ खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी मौजूद रहे। 

कार्यक्रम में रोहित का हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों ने स्वागत किया। रोहित की अगुवाई में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है और अब टीम इंडिया आखिरी मैच जीतकर 4-1 से सीरीज को खत्म करना चाहेगी। 

बता दें कि रोहित पांचवें टेस्ट के लिए थोड़ा लेट धर्मशाला पहुंचे थे। दरअसल वो पिछले हफ्ते अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए जामनगर पहुंचे थे। यहां उनके अलावा सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी जैसे दिग्गज क्रिकेटर भी मौजूद थे। फंक्शन में हिस्सा लेने के चलते वो टीम के साथ नहीं, बल्कि अकेले धर्मशाला पहुंचे थे। 

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के ‘पावरहाउस’ यशस्वी जायसवाल का कमाल, महज एक हफ्ते में ही मारी टॉप-10 में एंट्री

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 6 March 2024 at 17:25 IST