अपडेटेड 10 March 2024 at 18:34 IST

जिस पर गिरी BCCI की गाज, भारतीय कोच ने जय शाह के सामने कर दी उसी खिलाड़ी की तारीफ; जानें मामला

BCCI ने हाल ही में कुछ खिलाड़ियों को सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया है। इन्हीं में से एक खिलाड़ी की भारतीय फील्डिंग कोच तारीफ की है।

Follow :  
×

Share


BCCI सचिव जय शाह और भारतीय फील्डिंग कोच टी दिलीप | Image: PTI/BCCI

Indian coach praised Shreyas Iyer in front of BCCI Secretary Jay Shah: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की थी, जिसमें कई खिलाड़ियों के नाम गायब थे। इसमें एक नाम भारतीय अनुभवी क्रिकेटर श्रेयस अय्यर का भी था, जिन्हें घरेलू क्रिकेट को लगातार नजरअंदाज करने को लेकर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था। इसके बाद से ही क्रिकेट गलियारों में BCCI के इस फैसले की चर्चा जोरों पर है।

जहां कुछ लोग घरेलू क्रिकेट की अनदेखी के कारण BCCI के इस फैसले को श्रेयस पर कार्रवाई की तरह देख रहे हैं और इसे सही ठहरा रहे हैं। वहीं कुछ लोग श्रेयस अय्यर के 2023 वनडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें BCCI की ओर से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करने के फैसले को गलत ठहरा रहे हैं। इस बीच भारतीय कोच ने BCCI सचिव जय शाह की मौजूदगी में ही श्रेयस की तारीफ कर दी है। 

टी दिलीप ने की श्रेयस की फील्डिंग की तारीफ

दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने धर्मशाला टेस्ट के बाद ड्रेसिंग रूम में श्रेयस की फील्डिंग की तारीफ है। बड़ी बात ये है कि उस वक्त वहां जय शाह भी मौजूद थे।

रणजी ट्रॉफी में न खेलने के कारण BCCI ने दिखाई सख्ती

बता दें कि श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में खेलने के बाद बाकी 3 मैचों से बाहर हो गए थे। उनके चोटिल होने की जानकारी सामने आई थी, लेकिन पिछले दिनों नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA), जहां सभी चोटिल खिलाड़ी रिहैबिलिटेशन करते हैं, ने कहा था कि श्रेयस ठीक हैं और मैच खेलने के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन श्रेयस इसके बावजूद रणजी ट्रॉफी नहीं खेल रहे थे। BCCI ने कई बार खिलाड़ियों को घरेलू टूर्नामेंट खेलने का आग्रह किया, खासतौर पर वो जो भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं, मगर श्रेयस रणजी में नहीं खेले और फिर BCCI ने उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया। 

2023 में श्रेयस को BCCI से मिल रही थी इतनी फीस

बता दें कि पिछले साल के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में श्रेयस अय्यर को BCCI ने बी ग्रेड में रखा था। उन्हें सालाना 3 करोड़ रुपए फीस मिल रही थी, लेकिन इस बार उन्हें कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया है। उनके अलावा ईशान किशन भी अपना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट गंवा बैठे हैं। श्रेयस की तरह ईशान भी लगातार घरेलू क्रिकेट को अनदेखा कर रहे थे। दोनों खिलाड़ी हालांकि अभी भी दोबारा BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा बन सकते हैं। बशर्ते वो कॉन्ट्रैक्ट की अवधि के दौरान 3 टेस्ट, 8 वनडे और 10 T20I मैच खेले, लेकिन इसके लिए उन्हें टीम में सिलेक्ट होना होगा, जो फिलहाल संभव होता नजर नहीं आ रहा है। 

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कौन रहा भारत का बेस्ट फील्डर? किसे मिला मेडल; यहां जानें जवाब

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 10 March 2024 at 18:34 IST