अपडेटेड 5 February 2023 at 11:34 IST
Bhuvneshwar Kumar Birthday: जब भुवनेश्वर ने Tendulkar को जीरो पर किया था आउट, ऐसे बने 'स्विंग के किंग'
HBD Bhuvneshwar Kumar: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं।
Bhuvneshwar Kumar Birthday: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं। 5 फरवरी 1990 को उत्तर प्रदेश के मेरठ में जन्मे भुवी आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। वह नई और पुरानी गेंद को स्विंग कराने की काबिलियत रखते हैं। यही वजह है कि उन्हें 'स्विंग का किंग' भी कहा जाता है। भुवनेश्वर कुमार ने महज 19 साल की उम्र में सचिन तेंदुलकर को शून्य पर आउट कर सुर्खियां बटोरी थी।
अपने कमाल की गेंदबाजी के चलते भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया में एक अलग ही जगह बनाई है। मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि उनका सपना क्रिकेटर बनना नहीं था। भुवी का बचपन में सपना आर्मी में जाने का था लेकिन किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था। बता दें कि भुवनेश्वर दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में अपना विकेट बल्लेबाज को बोल्ड करके लिया। वो तीनों फॉर्मेट में एक पारी में 5-5 विकेट भी ले चुके हैं।
भुवी ने सचिन तेंदुलकर को शून्य पर किया था आउट
भुवनेश्वर कुमार ने 2008-09 के रणजी सीजन में उतर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था। इस सीजन में भुवी ने कमाल की गेंदबाजी की थी। उन्होंने मुंबई के खिलाफ मुकाबले में एक ऐसी गेंद फेंकी जिसपर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर शून्य पर आउट हो गए। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पहली बार किसी गेंदबाज ने सचिन को डक पर पवेलियन भेजा था। इस मैच के बाद भुवी ने खूब वाहवाही बटोरी थी।
बहन ने भुवनेश्वर को दिलाए थे स्पोर्ट्स शूज
एक समय में भुवी के पास अंडर-17 टूर्नामेंट खेलने के लिए स्पोर्ट्स शूज तक नहीं थे। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि इसमें भुवी की बहन रेखा ने काफी मदद की थी। उन्होंने अपनी सेविंग से भुवी को जूते दिलवाए थे। आज अपनी मेहनत से भुवी ने सब कुछ हासिल कर लिया है।
4 साल के इंतजार के बाद टीम में मिली थी जगह
टीम इंडिया में जगह पाने के लिए भुवनेश्वर को लंबा इंतजार करना पड़ता था। रणजी में सचिन को शून्य पर आउट करने के बाद भी भुवी को टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाई थी। भारतीय टीम में शामिल होने के लिए 4 साल इंतजार करना पड़ा था। दाएं हाथ के पेसर भुवनेश्वर कुमार ने दिसंबर 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था।
भुवनेश्वर के नाम कई उपलब्धियां
अपने अब तक के करियर में भुवनेश्वर कुमार ने 21 टेस्ट, 121 वनडे और 87 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में 63 विकेट अपने नाम किए हैं जबकि वनडे में 141 विकेट उनके नाम दर्ज हैं। टी20 में भुवी ने 90 विकेट चटके हैं। भुवी की गिनती दुनिया के बेहतरीन स्विंग गेंदबाजों में होती है। उन्हें डेथ ओवर्स का स्पेशलिस्ट गेंदबाज कहा जाता है। टीम इंडिया के फैंस को उनकी दमदार वापसी का इंतजार है। भुवी को उनके जन्मदिन पर ढेरों बधाइयां।
Published By : Digital Desk
पब्लिश्ड 5 February 2023 at 11:33 IST