अपडेटेड 24 January 2025 at 21:44 IST
दूसरे टी20 से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, ईडन गार्डन के स्टार बल्लेबाज को लगी चोट, खेलने पर सस्पेंस!
पहले टी20 यानी कोलकाता के ईडन गार्डन में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाका करने वाले भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा नेट्स प्रैक्टिस के दौरान दर्द से जूझते दिखे।
IND vs ENG 2nd T20: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार अंदाज में 7 विकेट से जीत हासिल की थी। अब सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में 25 जनवरी को खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर आ गई है।
पहले टी20 यानी कोलकाता के ईडन गार्डन में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाका करने वाले भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा नेट्स प्रैक्टिस के दौरान दर्द से जूझते दिखे। अभिषेक की चोट को देखते हुए अब उनके दूसरे टी20 में खेलने की पॉसिबिलिटी काफी कम लग रही है।
प्रैक्टिस के दौरान अभिषेक शर्मा को लगी चोट
कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मैच के बाद टीम इंडिया गुरुवार 23 जनवरी को ही चेन्नई पहुंची थी और शुक्रवार 24 जनवरी को टीम इंडिया प्रैक्टिस के लिए मैदान पर उतरी। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, अभ्यास सत्र के दौरान अभिषेक का टखना मुड़ गया और वो दर्द से तड़पने लगे। उनके लिए चलना फिरना भी मुश्किल हो गया। नेट्स में उन्हें लंगड़ते हुए देखा गया।
कोलकाता में अभिषेक शर्मा ने उड़ाया था गरदा
ऐसे में उन्हें प्रैक्टिस सेशन बीच में ही छोड़ना पड़ा और ड्रेसिंग रूम लौटना पड़ा। रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया है कि अभिषेक ने करीब आधा घंटा टीम फिजियो की निगरानी में बिताया लेकिन इसके बाद भी वो प्रैक्टिस के लिए वापस नहीं लौट पाए। अभिषेक ने कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर सिर्फ 34 गेंदों में 79 रन बनाए थे, जिसमें 8 छक्के और 5 चौके शामिल थे। उनकी इस पारी के दम पर भारत ने 133 रन का लक्ष्य सिर्फ 13 ओवर में हासिल कर लिया था।
अभिषेक शर्मा के खेलने पर संशय बरकरार
अभिषेक शर्मा की चोट पर फिलहाल टीम या बीसीसीआई की ओर से कोई भी अपडेट नहीं दिया आया है। हालांकि मैच से 24 घंटे पहले इस तरह की चोट लगना टीम इंडिया और फैंस के लिए अच्छी न्यूज तो नहीं है। अगर ये युवा बल्लेबाज मैच वाले दिन तक फिट नहीं होता है तो टीम इंडिया को उनके ऑप्शन के बारे में सोचना पड़ सकता है।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 24 January 2025 at 21:44 IST