अपडेटेड 19 December 2025 at 19:41 IST

IND vs SRI U19 Asia Cup: टीम इंडिया का धमाका, श्रीलंका को 8 विकेट से रौंदकर फाइनल में पहुंची, विहान मल्होत्रा की विस्फोटक बल्लेबाजी

ND U19 vs SL: अंडर 19 एशिया कप 2025 के पहले सेमीफाइनल मैच में जीत के साथ भारत अब फाइनल में पहुंच गया है। श्रीलंका ने भारत को 139 रनों का टारगेट दिया था, जिसे भारत ने 8 विकेट से जीत लिया है।

Follow :  
×

Share


भारत अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल में पहुंचा, श्रीलंका को 8 विकेट से हराया | Image: X/BCCI

IND vs SRI U19 Asia Cup: अंडर 19 एशिया कप 2025 के पहले सेमीफाइनल मैच में इंडिया अंडर 19 बनाम श्रीलंका अंडर 19 के बीच दुबई में खेला गया, जिसे भारत ने 8 विकेट से जीत लिया है। इससे पहले श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 138 रन बनाए थे। भारत ने इस लक्ष्य को 2 विकेट खोकर 18वें ओवर में आसानी से बना लिया। भारत की तरफ से विहान मल्होत्रा ने शानदार बैटिंग की और 61 रनों की पारी खेली। विहान मल्होत्रा के अलावा, एरॉन जॉर्ज ने भी शानदार 58 रनों की पारी खेली। अंडर 19 एशिया कप 2025 का फाइनल मैच 21 दिसम्बर को दुबई में खेला जाएगा।

ताबड़तोड़ विकेट लेकर श्रीलंका की कमर तोड़ी

अंडर 19 एशिया कप 2025 के पहले सेमीफाइनल मैच में इंडिया अंडर 19 ने शुरुआत में ही ताबड़तोड़ विकेट लेकर श्रीलंका की कमर तोड़ दी। श्रीलंका के डुलनिथ सिगेरा 1 रन,  वीरन चामुदिथा 19 रन और कविजा गमागे 3 रन बनाकर बहुत जल्दी ही आउट हो गए। भारत ने श्रीलंका को महज 138 रनों का रोक दिया।

कनिष्क चौहान और हेनिल पटेल की शानदार गेंदबाजी

अंडर 19 एशिया कप 2025 के सेमीफाइनल मैच में कनिष्क चौहान और हेनिल पटेल ने शानदार गेंदबाजी की। कनिष्क चौहान ने 4 ओवर में 36 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। वहीं, हेनिल पटेल ने भी 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट लिए।  

बारिश के कारण 20-20 ओवर का मैच

भारत बनाम श्रीलंका अंडर 19 एशिया कप 2025 का सेमीफाइनल मैच 50 ओवर का खेला जाना था, लेकिन बारिश के चलते टॉस देरी से हुई, जिसके चलते मैच को 20-20 ओवर कर दिया गया। मैच की शुरुआत 10.30 बजे से होनी थी, लेकिन टॉस दोपहर 3.00 बजे किया गया। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले श्रीलंका को बैटिंग करने का न्योता दिया है। भारत ने शुरुआत में श्रीलंका को लगातार झटके दिए हैं।

भारत की प्लेइंग 11

आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, एरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू , कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026: टी-20 वर्ल्ड कप टीम में आकाश चोपड़ा ने Rishabh Pant को नहीं दी जगह, जानिए किन-किन खिलाड़ियों को चुना? LIST
 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 19 December 2025 at 18:54 IST