अपडेटेड 30 November 2025 at 10:26 IST
IND vs SA 1st ODI: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे मुकाबला आज, मैदान पर उतरते ही विराट-रोहित की जोड़ी तोड़ देगी सचिन-द्रविड़ का ये बड़ा रिकॉर्ड
भारत बनाम साउथ अफ्रीका 3 मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी रविवार, 30 नवंबर को रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका 3 मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी रविवार, 30 नवंबर को रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच के दौरान मैदान पर कदम रखते ही विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी इतिहास रच देगी। फैंस इन दोनों को भारतीय सरजमीं पर एक साथ फिर से धमाल मचाते हुए देखने के लिए बेताब हैं।
ऐसे में इस ऐतिहासिक पल का गंवाह बनना उनके लिए भी गर्व की बात होगी। यह रिकॉर्ड है भारत के लिए एक जोड़ी के रूप में सबसे ज्यादा मैच खेलने का। रोहित शर्मा और विराट कोहली आज इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ को पछाड़ेंगे। सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ की जोड़ी ने भारत के लिए 391 मैच एक साथ खेले थे, जो लंबे समय तक रिकॉर्ड बना रहा। अब विराट और रोहित इस संख्या को पार कर 392 मैचों के साथ भारत की सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली जोड़ी बनने जा रहे हैं। उनके पहले साथ खेले गए मैच की शुरुआत 18 अगस्त 2008 में हुई थी, तब से लेकर अब तक इन्होंने नामुमकिन को मुमकिन किया और भारतीय क्रिकेट को कई यादगार जीतें दिलाईं।
दोनों खिलाडि़यों के लिए मैच बेहद अहम
यह मैच दोनों खिलाड़ियों के वनडे भविष्य के लिहाज से भी बेहद महत्वपूर्ण है। पिछले कुछ समय में टेस्ट और टी20 फॉर्मेट में दोनों खिलाड़ियों के लिए टीम मैनेजमेंट ने नई योजनाएं बनाई हैं, जबकि 2027 के विश्व कप को लेकर उनकी भूमिका अभी अनिश्चित बनी हुई है।
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर शानदार प्रदर्शन ने उनके लिए दरवाजे खोल दिए हैं। यदि वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी अच्छी बल्लेबाजी करते हैं, तो टीम प्रबंधन को उनके साथ 2027 विश्व कप की रणनीति पर पुनर्विचार करना पड़ सकता है। इस ऐतिहासिक मौके पर फैंस की नजरें कोहली-रोहित की धमाकेदार परफॉर्मेंस पर टिकी हैं, जो भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए भी एक नया रास्ता खोल सकती है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 30 November 2025 at 10:26 IST