अपडेटेड 19 December 2025 at 23:18 IST

IND vs SA 5th T20: भारत ने जीता 5वां टी20 मैच, दक्षिण अफ्रीका को 30 रनों से हराया, सीरीज पर 3-1 से कब्जा

IND vs SA 5th T20: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच 5वां और अंतिम टी20 मैच अहमदाबाद में खेला गया। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 232 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 201 रन ही बना पाई।

Follow :  
×

Share


भारत ने जीता 5वां टी20 मैच, दक्षिण अफ्रीका को 30 रनों से हराया | Image: X/BCCI

IND vs SA 5th T20: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का 5वां मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम खेला गया, जिसे भारत ने 30 रनों से जीत लिया है। अंतिम मुकाबले में जीत के साथ भारत ने 3-1 से इस सीरीज पर कब्जा कर लिया है।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 232 रनों का टारगेट दिया था। 232 रनों का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 201 रन ही बना पाई। इस मैच में हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा ने तबातोड़ पारी खेली। दोनों ने शानदार अर्धशतक लगाए।

वरुण चक्रवर्ती और बुमराह की शानदार गेंदबाजी

5वें टी20 मैच में वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की। वरुण चक्रवर्ती ने इस मैच में 4 ओवर में 53 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट लिए। वरुण के अलावा जसप्रीत बुमराह ने भी दक्षिण अफ्रीका की मकर तोड़ दी। जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में महज 17 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। इसके अलावा, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या ने भी एक-एक विकेट चटकाए।

हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा ने खेली शानदार पारी

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका 5वें टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने 252 की स्ट्राइक रेट से महज 25 गेंदों में तबातोड़ 63 रन बनाए। हार्दिक ने अपनी पारी में 5 चौके और 5 लंबे-लंबे छक्के भी लगाए। हार्दिक पांड्या का साथ तिलक वर्मा ने भी खूब दिया। तिलक वर्मा ने 173 की स्ट्राइक रेट से महज 42 गेंदों में शानदार 73 रनों की पारी खेली। तिलक में 73 रनों की पारी में 10 चौके और 1 छक्के लगाए।

ये भी पढ़ें: U19 Asia Cup 2025 Final: फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच होगा महामुकाबला, 11 साल बाद होगी भिड़ंत

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 19 December 2025 at 23:02 IST