अपडेटेड 17 December 2025 at 23:14 IST

IND vs SA 4th T20: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा T20 मैच कोहरे के कारण रद्द, पांचवें से होगा सीरीज का फैसला

IND vs SA 4th T20: धुंध के कारण भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका चौथा टी20 मैच के टॉस में लगातार देरी हो थी, जिसके बाद मैच को रद्द कर दिया गया है। 3 घंटे लंबे इंतजार के बाद मैच को रद्द कर दिया गया। भारत सीरीज में 2-1 से आगे हैं।

Follow :  
×

Share


अगर रद्द हुआ भारत-दक्षिण अफ्रीका चौथा T20 मैच तो किसे होगा फायदा? | Image: X/BCCI

IND vs SA 4th T20: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका चौथा टी20 मुकाबला 17 दिसम्बर बुधवार को लखनऊ में खेला जाना था, लेकिन मैच को रद्द कर दिया गया है। स्टेडियम में अधिक धुंध होने के कारण मैच रद्द हो गया है। इससे पहले टॉस 6:30 मे होना था, लेकिन उसके बाद 6:50 किया गया, फिर भी वहीं हाल रहा। इसके बाद 7:30, 8 बेज और फिर 8:30 बजे पिच का जायजा लिया गया, जिसके बाद भी पिच धुंध से घिरा हुआ रहा। अंत में 9:25 में पिच का जायजा लिया जिसके बाद मैच को रद्द करने का निर्णय लिया गया। ऐसे में मैच रद्द होने से किसका फायदा हुआ है, आइए जानते हैं।

Ind vs SA चौथा टी20 रद्द से किसे फायदा?

5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकलब कटक में खेला गया था, जो भारत के नाम रहा। वहीं, दूसरा मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के नाम और तीसरा मुकाबला धर्मशाला में खेला गया था, जो भारत के नाम रहा। ऐसे में भारत 2-1 से सीरीज में आगे हैं। ऐसे में अब चौथा मैच रद्द हुआ है, तो भारत को ही फायदा हुआ है। जी हां, अब अगर 5वां मैच दक्षिण अफ्रीका जीतता है, तो सिर्फ सीरीज बराबर कर सकता है, सीरीज जीत नहीं सकता है। वहीं, अगर भारत 5वां मैच जीतता है, तो सीरीज अपने नाम कर सकता है। अब 5वां और अंतिम टी20 मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा।

अंतिम टी20 मैच अहमदाबाद में 

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा। अब अहमदाबाद में तय होगा कि सीरीज किसके नाम होती है यह फिर 2-2 की बराबरी पर खत्म होती है।

चौथे टी20 से बाहर थे शुभमन गिल?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चौथे मैच से उपकप्तान बाहर हो गए थे। जी हां, एक रिपोर्ट के अनुसार गिल चौथे मैच का हिस्सा नहीं थे। गिल की जगह संजू सैमसन की वापसी की उम्मीद लगाई जा रही थी। खबरों के अनुसार शुभमन गिल के पैर में चोट लगी थी, इसलिए वे प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए थे।

 

ये भी पढ़ें: IND vs SA 4th T20: चौथे मैच से पहले भारत को बड़ा झटका, उपकप्तान शुभमन गिल टीम से बाहर, कौन लेगा जगह?
 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 17 December 2025 at 21:48 IST