अपडेटेड 4 January 2026 at 21:32 IST
IND U19 vs SA U19: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच कल, जानें कब और कहां देखें, भारत की संभावित प्लेइंग 11
IND U19 vs SA U19: भारत अंडर-19 बनाम साउथ अफ्रीका अंडर-19 के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 5 जनवरी खेला जाएगा। आइए जानते हैं इस मैच को कब से और कहां देख सकते हैं।
IND U19 vs SA U19: वैभव सूर्यवंशी की कप्तानी वाली अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम सोमवार, 5 जनवरी 2026 को दूसरे यूथ वनडे में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी। पहले मैच में जीत के बाद भारतीय टीम जीत के साथ सीरीज में अजेय बढ़त लेने के इरादे से उतरेगी। पहले मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 25 रनों से हराया था। दूसरे मैच में सभी की नजरे कप्तान वैभव सूर्यवंशी की तूफ़ानी बल्लेबाजी पर रहेगी, क्योंकि पहले मैच में उनका बल्ला अधिक चला नहीं था। पहले मैच में हरवंश पंघालिया ने शानदार 93 रन बनाए थे।
दक्षिण अफ्रीका-भारत मैच कब से शुरू होगा?
साउथ अफ्रीका बनाम भारत अंडर-19 का मैच इंडियन स्टैंडर्ड टाइम के हिसाब से दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा। हालांकि, इस मैच का टॉस भारतीय समय अनुसार 1 बजे हो जाएगा और 1:30 से लाइव एक्शन देख सकते हैं। दूसरा यूथ वनडे मैच विलोमूर पार्क, बेनोनी में खेला जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका-भारत अंडर-19 मैच कहां देखें?
भारत बनाम और साउथ अफ्रीका की अंडर-19 टीम के बीच होने वाले पहले मैच का लाइव एक्शन आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर देख सकते हैं। इसके अलावा, जियो हॉटस्टार ऐप पर भी आप लाइव एक्शन देखने का लुत्फ उठा सकते हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग 11
वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), आरोन जॉर्ज, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, मोहम्मद एनान, दीपेश देवेंद्रन, हरवंश सिंह, कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, उद्धव मोहन।
पहले वनडे मैच 300 रन बनाए थे
पहले मैच में भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 300 रन बनाए थे। पहले मैच में हरवंश पंघालिया ने शानदार 93 रन बनाए थे। वहीं, कप्तान वैभव सूर्यवंशी ने सी मैच में महज 11 रन बनाकर आउट हो गए थे। ऐसे में दूसरे वनडे में सभी की नजर वैभव सूर्यवंशी पर फिर एक बार होगी।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 4 January 2026 at 21:32 IST