अपडेटेड 23 February 2025 at 07:19 IST

पाकिस्तान के खिलाफ गंभीर चलाएंगे 'ब्रह्मास्त्र', टीम इंडिया की प्लेइंग XI में होगा 2 बड़ा बदलाव?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में धमाकेदार शुरुआत करने के बाद अब टीम इंडिया पाकिस्तान से टक्कर लेने को तैयार है। ये मुकाबला दुबई में रविवार, 23 फरवरी को खेला जाएगा।

Follow :  
×

Share


team india predicted playing xi vs pakistan | Image: bcci

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में धमाकेदार शुरुआत करने के बाद अब टीम इंडिया पाकिस्तान से टक्कर लेने को तैयार है। ये ब्लॉकबस्टर मुकाबला दुबई में रविवार, 23 फरवरी को खेला जाएगा। मोहम्मद रिजवान की टीम को पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल में एंट्री लेनी है तो उन्हें किसी कीमत पर भारत को हराना होगा, वहीं रोहित एंड कंपनी की नजर एक और जीत पर होगी।

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में तीन स्पिनर्स और दो तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरने का फैसला किया था। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या तेज गेंदबाजी में तीसरे विकल्प के तौर पर मौजूद थे। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया मैनेजमेंट प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव करने के बारे में सोच विचार कर सकती है।

पाकिस्तान के खिलाफ गंभीर चलाएंगे 'ब्रह्मास्त्र'?

भारत-बांग्लादेश मैच के दौरान दुबई की पिच स्पिनरों के लिए मददगार साबित हुई थी। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा, गेंद पिच पर धीमी गति से आ रही थी। ऐसे में हेड कोच गौतम गंभीर पाकिस्तान के खिलाफ मैच में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को मौका देने के बारे में सोच सकते हैं। वैसे भी पाकिस्तान की टीम चक्रवर्ती से अनजान हैं और उन्होंने उनका सामना नहीं किया है। चक्रवर्ती का हालिया फॉर्म भी शानदार रहा है और ऐसे में वो पाकिस्तान के खिलाफ मैच विनर साबित हो सकते हैं।

अर्शदीप सिंह को मिलेगी जगह?

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को मौका मिला था। अपने पहले आईसीसी मैच में उन्होंने प्रभावित भी किया और दो अहम विकेट चटकाए। हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में रोहित शर्मा बाएं हाथ के पेसर अर्शदीप सिंह को मौका दे सकते हैं। अर्शदीप डेथ ओवरों में ज्यादा कारगर साबित हो सकते हैं और मुश्किल स्थिति में भी वो अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं। देखना दिलचस्प होगा कि दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरती है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल,  हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह/ हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती/ कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान को बचाएगा रमजान? भारत के खिलाफ मैच से पहले हफीज के इस बयान से खलबली, जानें पूरा मामला


 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 23 February 2025 at 07:19 IST