अपडेटेड 8 March 2025 at 14:07 IST
Champions Trophy Final का पाकिस्तान से कनेक्शन! रोहित का काम होगा आसान और न्यूजीलैंड खेमे में टेंशन, जानें मामला
भारत न्यूजीलैंड फाइनल से पहले भारत के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जिससे लगभग ये बात साफ हो गई है टीम इंडिया तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली है।
Champions Trophy Final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा पर इस मुकाबले में पाकिस्तान का भी एक कनेक्शन फंस गया है।
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अभी तक अजेय रही हैं। वहीं दूसरी ओर मिचेल सैंटनर की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड टीम ने लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला भारत के खिलाफ ही गंवाया था। अब देखना ये होगा कि भारत न्यूजीलैंड का मुकाबला किस पिच पर खेला जाएगा ये कोई नई पिच होगी या पुराने मुकाबले की ही किसी पिच पर मैच खेला जाएगा?
फाइनल से पहले रोहित शर्मा को मिली गुड न्यूज
दुबई क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच में भारत न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को जीतना चाहेगी। फाइनल मुकाबले से पहले रोहित शर्मा एंड कंपनी को एक गुड न्यूज मिल चुकी है। जिससे टीम के खिताब जीतने की संभावना बढ़ सी गई है।
किस पिच पर होगा भारत-न्यूजीलैंड का मैच?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत-न्यूजीलैंड के बीच फाइनल दुबई की उसी पिच पर खेला जाएगा जहां भारत-पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज का मुकाबला खेला गया था। इससे तय है कि एक बार मैच में स्पिनर्स को मदद मिलेगी। टीम इंडिया पिछले दो मैचों से चार स्पिनर्स के साथ उतर रहा है जिसने भारत को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई है।
दुबई की पिच पर कितना हाईएस्ट टारगेट?
न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भारत-पाकिस्तान की पिच का इस्तेमाल होगा जहां पेसरर्स ने 53.4 की औसत से 5 विकेट लिए थे, वहीं स्पिनरों ने 30 की औसत से 7 विकेट अपने नाम किए थे। दुबई में हुए मैचों में अभी तक 300 से ज्यादा का स्कोर नहीं देखा गया है। चैम्पियंस ट्रॉफी में अब तक सबसे ज्यादा स्कोर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में देखा गया था, जहां भारत ने 265 रनों का टारगेट हासिल किया था।
विराट कोहली के बल्ले से निकलेंगे रन
आपको याद दिला दें कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तान के किलाफ मुकाबले में 100 रनों की नाबाद पारी खेली थी। तो फाइनल मुकाबले से पहले ये खबर विराट कोहली के बड़ी राहत की बात हो सकती है और फाइनल में कोहली के बल्ले से एक बार फिर बड़ी पारी देखने को मिल सकती है।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 8 March 2025 at 14:07 IST