अपडेटेड 6 July 2024 at 15:44 IST

IND vs PAK: भारत से फिर पिटेगा पाकिस्तान, ये दिग्गज छुड़ाएंगे छक्के; आज यहां होगी भिड़ंत

क्रिकेट के चिर प्रतिद्वंद्वियों भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर महासंग्राम होने वाला है। इस बार दिग्गज भारतीय क्रिकेटर पाकिस्तानियों के छक्के छुड़ाएंगे।

Follow :  
×

Share


भारत और पाकिस्तान के बीच होगा संग्राम | Image: ICC

IND vs PAK: पूरी दुनिया में इस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के चर्चे चल रहे हैं। ऐसा होना लाजिमी भी है, क्योंकि भारत (India) विश्व विजेता जो बना है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) ने सात समंदर पार T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जीता है। 

बड़ी बात ये है कि भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) पूरे टूर्नामेंट के दौरान अपराजित रही। भारत ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका जैसी टीमों को मात दी। भारत के कहर से पाकिस्तान भी नहीं बचा। रोहित के धुरंधरों ने पाकिस्तान को भी धूल चटाई। ये तो रही T20 वर्ल्ड कप की बात, लेकिन अब एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच संग्राम होने वाला है। क्रिकेट के इन चिर प्रतिद्वंद्वियों के बीच ये मैच आज रात होने वाला है। ये कहां होगा, आइए ये बताते हैं। 

WCL में होगा भारत-पाक महामुकाबला

दरअसल वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच महामुकाबला होने वाला है। बता दें कि पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स के बीच ब्रिटेन में एक T20 लीग खेली जा रही है, जिसका नाम वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स है। 6 टीमों वाले इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के अलावा भारत और पाकिस्तान भी हिस्सा ले रहे हैं। टूर्नामेंट में आज शनिवार को बर्मिंघम में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होने वाला है। भारतीय समयानुसार रात 9 बजे ये मैच शुरू होगा। 

टूर्नामेंट में अब तक भारत और पाकिस्तान ने 2-2 मैच खेले हैं और दोनों जीते हैं। भारत ने जहां इंग्लैंड चैंपियंस और वेस्टइंडीज चैंपियंस को हराया है तो वहीं पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत दर्ज की है, लेकिन अब इनमें से एक का विजय रथ रुकने वाला है। 

दोनों टीमों की बात करें तो भारत की कप्तानी दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह कर रहे हैं तो वहीं पाकिस्तान की कमान यूनिस खान संभाल रहे हैं। पिछले महीने क्रिकेट प्रेमियों को अमेरिका और अब इंग्लैंड में भारत-पाकिस्तान का संग्राम देखने को मिलेगा। 

दोनों टीमों पर एक नजर 

भारत चैंपियंस: युवराज सिंह (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, नमन ओझा (विकेटकीपर), सुरेश रैना, गुरकीरत सिंह मान, इरफान पठान, यूसुफ पठान, पवन नेगी, हरभजन सिंह, धवल कुलकर्णी, अनुरीत सिंह। 

पाकिस्तान चैंपियंस: यूनिस खान (कप्तान), कामरान अकमल (विकेटकीपर), शरजील खान, शोएब मलिक, सोहैब मकसूद, शाहिद अफरीदी, सोहेल तनवीर, मिस्बाह-उल-हक, आमिर यामीन, वहाब रियाज, अब्दुल रज्जाक। 

ये भी पढ़ें- Team India Victory Parade: विक्ट्री परेड में कोहली ने दिखाया 'किंग' वाला अंदाज, दिल छू लेगा ये VIDEO

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 6 July 2024 at 15:39 IST