अपडेटेड 24 October 2025 at 12:36 IST
Women World Cup 2025 : मंधाना-प्रतिका के दम पर सेमीफाइनल में टीम इंडिया, नॉकआउट में किससे भिड़ेगी? इस मुकाबले से पिक्चर होगी साफ
ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। अब भारत भी अपनी जगह पक्की कर चुका है। 29 अक्टूबर को होगा भारत का मुकाबला।
Women World Cup 2025: गुरुवार 23 अक्टूबर को महिला वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इस महामुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड (NZ) को DLS के तहत 53 रनों से हराया। हालांकि, बारिश के चलते एक समय लगा कि मैच बाधित हो जाएगा। भारत विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली चौथी टीम बन गई है। भारत से पहले ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। भारत की इस धमाकेदार जीत में ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की शतकीय पारी रही। इसके अलावा, इस मैच में तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर और क्रांति गौड़ ने भी बेहतरीन योगदान दिया।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 49 ओवर में 3 विकेट पर 340 रन बनाए थे। बारिश के कारण यह मैच 49 ओवर का ही रखा गया था। दोबारा बारिश के चलते मैच 44 ओवर का कर दिया और न्यूजीलैंड को टारगेट 325 रन का मिल। जवाब में न्यूजीलैंड 271 रन ही बना पाई। इस हार के बाद न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप से बाहर हो गई।
स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की शतकीय पारी
इस शानदार जीत का आगाज स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की शतकीय पारी ने ही कर दिया था। जी हां, भारत के ओपनिंग बल्लेबाज प्रतिका ने 122 रन और मंधाना ने 109 रन की पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 201 रनों की पार्टनरशिप निभाई, जिसके दम पर भारत ने 340 रनों का विशाल पहाड़ खड़ा कर दिया। स्मृति और प्रतिका रावल के बाद गेंदबाजी में बचा-कूचा काम रेणुका सिंह ठाकुर और क्रांति गौड़ ने कर दिया।
सेमीफाइनल की राह
सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला किस टीम से है, इसका अभी तय नहीं हुआ है, क्योंकि टॉप-2 टीमें अभी तक कंफर्म नहीं हुई है। भले ही ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड, तीनों सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं, लेकिन अभी तीनों का एक-एक मैच भी बाकी है।
वहीं अगर भारत की बात की गए तो महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी में होना है। इस मैच में भारत का खेलना तय है, लेकिन उस टीम से होगा जो टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहेगी। ऐसे में अब वो टीम ऑस्ट्रेलिया होगी या साउथ अफ्रीका यह देखना बाकी है।
- पहला सेमीफाइनल-टीम-1 वर्सेस भारत, 29 अक्टूबर
- दूसरा सेमीफाइनल- टीम-2 वर्सेस-3
Published By : Sahitya Maurya
पब्लिश्ड 24 October 2025 at 12:36 IST