अपडेटेड 25 December 2025 at 23:50 IST

India vs New Zealand T20: इस दिन से भारत-न्यूजीलैंड T20 सीरीज का आगाज, ये रहा पूरा शेड्यूल और दोनों टीमों का Squad

India vs New Zealand Series 2026: दक्षिण अफ्रीका के बाद बहुत जल्द न्यूजीलैंड की टीम अब भारत पहुंचने वाली है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे के बाद 5 मैचों की टी20 सीरीज भी है। आइए जानते हैं मैच का पूरा शेड्यूल।

Follow :  
×

Share


इस दिन से भारत-न्यूजीलैंड T20 सीरीज का आगाज, पूरा शेड्यूल | Image: X/Social Media

India vs New Zealand T20 Series 2026: टी20 वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड की टीम भारत आने वाली है। न्यूजीलैंड से तीन वनडे के बाद भारतीय टीम 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खेलने वाली है। न्यूजीलैंड का दौरा 11 जनवरी से वडोदरा से शुरू होने वाला है, लेकिन टी20 सीरीज की शुरुआत 21 जनवरी से होने वाली है। टी20 के लिए भारत और न्यूजीलैंड, दोनों ने अपनी-अपनी टीमों का ऐलान भी कर चुकी है। दोनों टीमों में कई बदलाव भी देखा गया है। टी20 सीरीज का पांचों मैच कहां और कब से खेला जाएगा आइए पूरा शेड्यूल जानते हैं।

21 जनवरी को खेला जाएगा पहला मैच

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच बुधवार 21 जनवरी, VCA स्टेडियम (महाराष्ट्र) में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा टी20 23 जनवरी (रायपुर), तीसरा टी20 25 जनवरी (गुवाहाटी), चौथा टी20 मैच 28 जनवरी (विशाखापत्तनम) और अंतिम टी20 मैच 31 जनवरी (तिरुवनंतपुरम) को खेला जाएगा। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड ने भी टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है।

कितने बजे से खेला जाएगा?

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच से लेकर 5वें मैच की शुरुआत शाम 6:30 बजे होगी। हालांकि, इस मैच का लाइव एक्शन आप 7 बजे से ही देख सकते हैं। 6 बजकर 30 मिनट पर मैच का टॉस होगा और 7 बजे से लाइव एक्शन शुरू हो जाएगा।

भारत-न्यूजीलैंड टी20 मैच कहां देखें?

भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज को स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों पर देखा जा सकता है। इसके अलावा, जियो हॉटस्टार ऐप पर भी पोस्ट मैच से लेकर टॉस और लाइव एक्शन देख सकते हैं।

भारतीय टीम का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर।

न्यूजीलैंड टीम का स्क्वाड

मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), जैकब डफी, ज़ैक फॉल्क्स, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, बेवोन जैकब्स, डैरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, टिम रॉबिन्सन, ईश सोढ़ी। 

ये भी पढ़ें: Virat Kohli ने 15 साल बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी करते ही मचाया धमाल, सचिन तेंदुलकर का तोड़ दिया ये महारिकॉर्ड

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 25 December 2025 at 23:42 IST