अपडेटेड 22 October 2024 at 08:35 IST
IND vs NZ 2nd Test: भारत और न्यूजीलैंड का दूसरा टेस्ट पुणे में, जानें कब और कहां देख सकेंगे मुकाबला?
IND vs NZ 2nd Test Live Streaming: भारत और न्यूजीलैंड का दूसरा टेस्ट कब और कहां देखें फ्री में मैच?
IND vs NZ 2d Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दसरा मुकाबला 24 अक्टूबर से खेला जाना है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट पुणे में खेला जाएगा। सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने 8 विकेट से गंवा दिया था। ऐसे में दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की कोशिश हर हाल में जीत हासिल करने की होगी।
न्यूजीलैंड ने बेंगलुरु में खेले गए टेस्ट में जीत हासिल कर टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने 36 साल बाद भारत को उनकी सरजमीं पर टेस्ट मैच में हराकर इतिहास रच दिया। दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए भारतीय फैंस काफी उत्साहित हैं। तो आइए जानते हैं दूसरे टेस्ट मैच को आप कब-कहां और कैसे देख सकते हैं-
भारत और न्यूजीलैंड के बीच कब खेला जाएगा दूसरा टेस्ट मैच?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 24 अक्टूबर और 28 अक्टूबर से खेला जाएगा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप अपने मोबाइल पर जियो सिनेमा एप पर देख सकते हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच कितने बजे से खेला जाएगा?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला टीवी पर कहां देख सकते हैं?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे में खेले जाने वाला दूसरा टेस्ट मुकाबला स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर देख सकते हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, वॉशिंगटन सुंदर।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 22 October 2024 at 08:35 IST