LIVE BLOG

अपडेटेड 12 February 2025 at 20:29 IST

India vs England ODI: तीसरे वनडे में भारत ने अंग्रेजों को 142 रनों से धोया, सीरीज को 3-0 से किया क्लीन स्वीप, गिल ने जड़ा शतक

India vs England 3rd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया तीसरा वनडे मुकाबला भारत के नाम रहा। भारत ने इंग्लैंड को 142 रनों से हराते हुए सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया।

Follow :  
×

Share


IND vs ENG 3rd ODI | Image: BCCI.TV

India vs England 3rd ODI: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही ये वनडे सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी अहम थी। टीम इंडिया ने इस सीरीज में अपना दम दिखाया भी। बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी सीरीज में अपनी पूरी जान झोंक दी। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में भारत के बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार शतकीय पारी खेली।  

  • Listen to this article
12 February 2025 at 20:29 IST

IND vs ENG Live: भारत ने 3-0 से जीती सीरीज

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया। सीरीज के तीनों मैचों में भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। 

12 February 2025 at 19:37 IST

IND vs ENG Live Score: बटलर आउट

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर हर्षित राणा की गेंद समझ नहीं पाए और अपना विकेट गंवा बैठे। राणा ने बटलर को 6 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। 

Advertisement
12 February 2025 at 19:26 IST

IND vs ENG Live Score: जो रूट आउट

इंग्लैंड को चौथा झटका जो रूट के रूप में लगा। रूट 24 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बने हैं। 

12 February 2025 at 19:13 IST

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड के तीन विकेट गिरे

इंग्लैंड को तीसरा झटका टॉम बैंटन के रूप में लगा। बैंटन 38 रन बनाकर पवेलियन रवाना हुए। 

Advertisement
12 February 2025 at 18:53 IST

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड को लगा दूसरा झटका

इंग्लैंड का दूसरा विकेट फिल सॉल्ट के रूप में गिरा। सॉल्ट 23 रन बनाकर अर्शदीप सिंह का शिकार बने। अर्शदीप 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 

12 February 2025 at 18:20 IST

IND vs ENG Live Score: भारत को मिली पहली सफलता

तीसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड को पहला झटका बेन डकेट के रूप में लगा। जकेट 34 रन बनाकर अर्शदीप सिंह का शिकार बने। 

12 February 2025 at 17:33 IST

IND vs ENG Live Score: भारत ने बनाए 356 रन

तीसरे वनडे मुकाबल में टीम इंडिया 50 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 356 रन बना पाई। भारत की ओर से शुभमन गिल ने 112 रनों की पारी खेली। गिल के अलावा कोहली और श्रेयस अय्यर ने शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली। 

12 February 2025 at 17:01 IST

IND vs ENG Live Score: भारत के सात विकेट गिरे

टीम इंडिया को सातवां झटका केएल राहुल के रूप में लगा। केएल राहुल 40 रन बनाकर आउट हुए। भारत ने तीसरे वनडे मुकाबले में 7 विकेट के नकसान पर 334 रन बना लिए हैं।

12 February 2025 at 16:32 IST

IND vs ENG Live Score: भारत को लगा पांचवां झटका

टीम इंडिया को इंग्लैंड के किलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में पांचवां झटका हार्दिक पांड्या के रूप में लगा है। पांड्या 17 रन बनाकर आदिल रशीद की गेंद का शिकार हुए। खबर लिखे जाने तक भारत ने पांच विकेट के नुकसान पर 290 रन बना लिए हैं। 

12 February 2025 at 16:21 IST

IND vs ENG Live Score: श्रेयस अय्यर आउट

टीम इंडिया को चौथा झटका श्रेयस अय्यर के रूप में लगा है। अय्यर 74 रन बनाकर आदिल रशीद की फिरकी की शिकार बने। भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 269 रन बना लिए हैं। 

12 February 2025 at 16:10 IST

IND vs ENG Live Score: शुभमन गिल आउट

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शउभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में 112 रनों की अहम पारी खेली। गिल 112 रन बनाकर आउट हुए। 

12 February 2025 at 15:53 IST

IND vs ENG Live Score: श्रेयस अय्यर ने जड़ा अर्द्धशतक

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अर्द्धशतक जड़ा। 

12 February 2025 at 15:50 IST

IND vs ENG Live: शुभमन गिल ने जड़ा शतक

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार शतक जमाया। गिल के बल्ले से ये शतक 2023 के बाद से निकला है। ये उनकी वनडे क्रिकेट की 7वीं सेंचुरी है। 

12 February 2025 at 14:56 IST

IND vs ENG Live Score: गिल-कोहली ने जड़ा अर्धशतक

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में शुभमन गिल ने इस सीरीज का लगातार तीसरा अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भी लंबे समय समय 50 का आंकड़ा क्रॉस किया। दोनों के बीच 100 रनों से अधिक की साझेदारी हो गई है। इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए थे। 

12 February 2025 at 14:25 IST

India vs England Live Score: गिल-कोहली ने संभाला मोर्चा

रोहित शर्मा के जल्दी आउट होने के बाद शुभमन गिल और विराट कोहली ने टीम इंडिया को संभाला। दोनों के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है।

12 February 2025 at 13:39 IST

India vs England Live Score: रोहित शर्मा 1 रन बनाकर आउट

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी कर रही टीम इंडिया को शुरुआत में ही बड़ा झटका लगा है। मैच के दूसरे ओवर में ही कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 1 रन बनाकर मार्क वुड का शिकार बने।

12 February 2025 at 13:13 IST

India vs England Live Score: दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह। 

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट (WK), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (C), टॉम बैंटन, लियाम लिविंगस्टोन, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, मार्क वुड, साकिब महमूद

12 February 2025 at 13:09 IST

India vs England Live Score: टीम इंडिया की प्लेइंग XI में 3 बड़े बदलाव

अहमदाबाद में खेले जा रहे तीसरे वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में 3 बड़े बदलाव हुए हैं। रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव को जगह मिली है। 
 

12 February 2025 at 13:05 IST

India vs England Live Score: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
 

12 February 2025 at 12:56 IST

India vs England Live Score: इंग्लैंड का सफाया करने उतरेगी टीम इंडिया

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया शृंखला में 2-0 से आगे है।
 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 12 February 2025 at 12:58 IST