अपडेटेड 17 January 2026 at 19:59 IST
IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश के कप्तानों के बीच 'नो हैंडशेक', अंडर 19 वर्ल्ड कप में दिखा तनाव- VIDEO
IND U19 vs BAN U19: अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और बांग्लादेश के कप्तानों ने हाथ नहीं मिलाया। दोनों देशों के बीच बढ़ता तनाव अब क्रिकेट ग्राउन्ड पर भी पहुंच गया है। दोनों कप्तान ने एक-दूसरे को एग्नोर कर दिया।
IND U19 vs BAN U19: आईसीसी (ICC) मेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और बांग्लादेश के बीच शनिवार, 17 जनवरी को खेला जा रहा है। इससे पहले मैच के लिए हुए टॉस के दौरान दोनों देशों के बीच तनाव देखा गया। भारत अपना दूसरा मैच खेला जा रहा है।
टॉस के लिए जब भारतीय टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे और बांग्लादेश के जवाद अबरार मैदान पर आए तो, टॉस के बाद दोनों ने हाथ नहीं मिलाया। हाथ न मिलाने को लेकर फिर से नो हैंडशेक का विवाद शुरू हो गया है। टॉस और नो हैंडशेक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
भारत-बांग्लादेश के कप्तानों ने नहीं मिलाया हाथ
जिम्बाब्वे और नामीबिया में अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 खेला जा रहा है। 17 जनवरी को भारत अपना दूसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेल रहा है। मैच शुरू होने से पहले नो हैंडशेक का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि टॉस होने के बाद दोनों कप्तान एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाते हैं। युवा कप्तानों का हाथ नहीं मिलाने का मुद्दा भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।
मुस्तफिजुर रहमान से शुरू हुआ यह विवाद
आईपीएल से मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने के बाद खड़ा हुआ यह विवाद अब रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आईपीएल के बाद बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारत न आने और सभी मैच को श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग ने और भी अधिक तूल पकड़ लिया। मुस्तफिजुर रहमान का विवाद अब अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 तक पहुंच गया है।
वैभव सूर्यवंशी ने लगाया शानदार अर्धशतक
भारत और बांग्लादेश के बीच जारी अंडर 19 विश्व कप 2026 के इस मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने पहले टॉस जीतकर भारत को बैटिंग करने का न्योता दिया। इस मैच में वैभव सूर्यवंशी ने शानदार 72 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी 6 चौके और 3 छक्के भी लगाए।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 17 January 2026 at 19:59 IST