LIVE BLOG

अपडेटेड 3 January 2025 at 12:47 IST

India vs Australia: बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को दिया पहला झटका, 185 पर ऑलआउट हुई टीम इंडिया

India vs Australia Live Score, 5th Test Day: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आखिरी टेस्ट खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। रोहित शर्मा ने आराम करने का निर्णय लिया है और टीम की कमान जसप्रीत बुमराह संभाल रहे हैं। रोहित की जगह शुभमन गिल और चोटिल आकाश दीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

Follow :  
×

Share


ind vs aus 5th test live | Image: bcci

India vs Australia Live Score, 5th Test Day: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आखिरी टेस्ट खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। रोहित शर्मा ने आराम करने का निर्णय लिया है और टीम की कमान जसप्रीत बुमराह संभाल रहे हैं। रोहित की जगह शुभमन गिल और चोटिल आकाश दीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। 

  • Listen to this article
3 January 2025 at 12:47 IST

IND vs AUS Live Score: बुमराह ने दिलाई पहली सफलता

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 185 रन बनाए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट खोकर 9 रन बना लिए हैं।

3 January 2025 at 12:08 IST

IND vs AUS Live Score: 185 रन पर सिमटी टीम इंडिया

सिडनी टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया 185 रनों पर ऑलआउट हो गई। सबसे ज्यादा रन विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (40) ने बनाए। 9 विकेट गिरने के बाद कप्तान जसप्रीत बुमराह ने आक्रामक अंदाज में बैटिंग कर 17 गेंदों में 22 रन बनाए और टीम का स्कोर 185 तक पहुंचाया।

Advertisement
3 January 2025 at 11:06 IST

IND vs AUS Live Score: भारत को 7वां झटका

सिडनी टेस्ट में भारत की हालत बद से बदतर होते जा रही है। रवींद्र जडेजा के रूप में टीम इंडिया को 7वां झटका लगा। जिस हिसाब से विकेट गिर रहे हैं ऐसा लग रहा है 150 रन बनना भी मुश्किल है। 

3 January 2025 at 10:11 IST

IND vs AUS Live Score: तीसरे सेशन का खेल शुरू

सिडनी टेस्ट के पहले दिन का खेल जारी है। टीम इंडिया ने महज 72 रनों पर 4 विकेट खो दिए। इसके बाद ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने जिम्मेदारी उठाई और अभी तक अच्छे लय में दिख रहे हैं। तीसरे सेशन का खेल शुरू हो चुका है और अब दोनों बल्लेबाज रन गति को तेज करने की कोशिश करेंगे।

Advertisement
3 January 2025 at 08:14 IST

IND vs AUS Live Score: विराट कोहली आउट

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को छेड़खानी करने के चक्कर में आउट हो गए। सिडनी टेस्ट की पहली पारी में कोहली 17 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड का शिकार बने।

3 January 2025 at 06:54 IST

IND vs AUS Live Score: जायसवाल-राहुल आउट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5वें टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को 2 शुरुआती झटके लगे। ओपनर यशस्वी जायसवाल 10 और केएल राहुल 4 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शुभमन गिल और विराट कोहली ने मोर्चा संभाला और दोनों के बीच अच्छी साझेदारी हो रही है। 
 

3 January 2025 at 06:54 IST

IND vs AUS Live Score: भारत-ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (C), प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज
 

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

3 January 2025 at 06:51 IST

IND vs AUS Live Score: भारत ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग

सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। 
 

3 January 2025 at 06:51 IST

IND vs AUS Live Score: रोहित बाहर, बुमराह को कमान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव हुए हैं। रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा ने आराम करने का फैसला किया है। उनकी जगह शुभमन गिल को मौका मिला है। वहीं तेज गेंदबाज आकाश दीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया है। 
 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 3 January 2025 at 06:57 IST