अपडेटेड 26 December 2024 at 07:30 IST

IND vs AUS: मेलबर्न में सिर्फ 5 बल्लेबाजों से खेल रही टीम इंडिया, स्टार खिलाड़ी बाहर, हैरान कर देगी प्लेइंग XI

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा। बॉक्सिंग डे टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव किया।

Follow :  
×

Share


IND vs AUS Playing XI of Boxing Day Test | Image: AP

India vs Australia Playing XI, Boxing Day Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। बॉक्सिंग डे टेस्ट का ये मैच भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे से शुरु हो गया। चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव करते हुए टीम में सिर्फ पांच बल्लेबाजों को जगह दी और शुभमन गिल को ड्रॉप कर दिया। शुभमन गिल का इस सीरीज में अभी तक प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। शायद इसी वजह से उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया।

रोहित शर्मा ओपनिंग कर सकते हैं

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से शुभमन गिल को ड्रॉप करने के बाद से कप्तान रोहित शर्मा यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करते दिख सकते हैं। जिसके चलते केएल राहुल को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी पड़ सकती है। बात करें रोहित शर्मा की तो पिछले दो टेस्ट में हिटमैन नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आए थे लेकिन बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोहित अपनी पुराने बैटिंग ऑर्डर में नजर आ सकते हैं।

आखिर क्यों प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप हुए शुभमन गिल?

25 साल के शुभमन गिल के लिए अब तक ऑस्ट्रेलिया का दौरा बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। पर्थ में पहले टेस्ट से पहले वह चोटिल हो गए थे जिसकी वजह से वह खेल नहीं पाए थे। वहीं दूसरे और तीसरे टेस्ट में उनको मौका जरूर मिला। लेकिन वह उस मौके का फायदा नहीं उठा पाए। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 31 तो दूसरी में 28 रन बनाकर आउट हुए थे। वहीं ब्रिस्बेन मे खेले गए तीसरे टेस्ट में वह सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसा लग रहा है गिल के खराब फॉर्म और टीम कॉम्बिनेशन के चलते उनको प्लेइंग 11 से बाहर रखा गया है। 

टॉस के बाद क्या बोले रोहित?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस हारने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि "अगर हम टॉस जीतते तो हम भी बल्लेबाजी करते। सीरीज 1-1 से बराबर है, खेलने के लिए बहुत कुछ है। यहां हम दिखा सकते हैं कि बतौर टीम हम क्या कर सकते हैं। हमारे सामने जो भी परिस्थिति आएगी हमें उससे लड़ना होगा। ये एक नया दिन है और हम इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। प्लेइंग 11 में हमने एक बदलाव किया है, गिल बाहर हो गए हैं और वाशिंगटन टीम का हिस्सा बनें हैं।"

रोहित शर्मा से जब टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हां आज वे टॉप ऑर्डर में खेलेंगे। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन देखने के बाद से सिर्फ 5 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज दिखेंगे। यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत। इसके बाद टीम इंडिया की ओर से तीन ऑलराउंडर खेलते दिखेंगे। जडेजा, सुंदर और नीतिश रेड्डी। टीम में तीन गेंदबाजों को प्लेइंग इलेवन के लिए चुना गया है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन-

ऑस्ट्रेलिया : उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

भारत: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

ये भी पढ़ें- India vs Australia Live Score: ऑस्ट्रेलिया की दमदार शुरुआत, डेब्यू पर सैम कोंस्टास ने जड़ा अर्धशतक, जडेजा ने लिया विकेट


 

 

 

 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 26 December 2024 at 07:13 IST