अपडेटेड 11 November 2025 at 22:32 IST

अंडर-19 बी में द्रविड़ के बेटे का चयन, ये दमदार खिलाड़ी बाहर, इस तारीख से खेला जाएगा मैच

17 नवंबर से 30 नवंबर के बीच खेली जाने वाली त्रिकोणीय सीरीज के लिए इंडिया अंडर-19 ए के अलावा टीम बी के खिलाड़ियों का नाम एलान हो गया है। सीरीज में राहुल द्रविड़ के बेटे अन्वय द्रविड़ का भी चयन हुआ है।

Follow :  
×

Share


india under 19 a and b team squads | Image: X

अफगानिस्तान की अंडर-19 टीम से होने वाले मैच के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की जूनियर चयन समिति (BCCI) ने टीम इंडिया अंडर-19 ए और टीम इंडिया अंडर-19 बी टीम के खिलाड़ियों का नाम एलान कर दिया है। जी हां, आगामी 17 नवम्बर से 30 नवम्बर के बीच अफगानिस्तान से यह सीरीज होने वाली है। आपको बता दें कि यह सीरीज इंडिया अंडर-19 ए, बी और अफगानिस्तान के बीच खेली जाएगी। ये मैच सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, बेंगलुरु के मैदान में खेला जाएगा। इस सीरीज में वैभव सूर्यवंशी का चयन नहीं हुआ है। इंडिया अंडर-19 बी टीम में द्रविड़ के बेटे अन्वय द्रविड़ का चयन हुआ है। 

द्रविड़ के बेटे का चयन

अफगानिस्तान से होने वाली ट्राई सीरीज के लिए द्रविड़ के बेटे अन्वय द्रविड़ का चयन हुआ है। जी हां, खबरों के अनुसार द्रविड़ के बेटे अन्वय द्रविड़ का चयन इंडिया अंडर-19 बी टीम में किया गया है। इंडिया अंडर-19 बी में एरोन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी , युवराज गोहिल, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार और हरवंश सिंह खिलाड़ियों का चयन किया गया है।

वैभव सूर्यवंशी को नहीं मिली जगह

अफगानिस्तान के साथ ट्राई सीरीज में एक तरफ द्रविड़ के बेटे अन्वय द्रविड़ का चयन हुआ, वहीं दूसरी तरह भारत के उभरते खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी का चयन नहीं हुआ है। इंडिया अंडर-19 ए टीम में विहान मल्होत्रा (कप्तान), अभिज्ञान कुंडू और वंश आचार्या जैसे खिलाड़ियों का चयन हुआ है।

17 नवम्बर से मैच शुरू

त्रिकोणीय सीरीज की शुरुआत 17 नवम्बर से लेकर 30 नवम्बर के बीच होने वाली है। पहला मैच 17 नवम्बर, दूसरा मैच 19, तीसरा मैच 21, चौथा मैच-23, पांचवा मैच 25, छठा मैच 27 और सातवां मैच 30 नवंबर 2025 को खेल जाएगा।

ये भी पढ़ें: IPL Auction 2026: विदेश में लगेगी IPL खिलाड़ियों की बोली? जानें कहां और कब होगी प्लेयर्स की नीलामी

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 11 November 2025 at 22:32 IST