अपडेटेड 25 September 2025 at 14:14 IST

IND Vs WI Test Series: वेस्टइंडीज दौरे पर रवींद्र जडेजा को बड़ी जिम्मेदारी, टेस्‍ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान; जानिए कौन IN और कौन OUT?

एशिया कप 2025 के बीच वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर दुबई में प्रेस कांफ्रेंस करके टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया।

Follow :  
×

Share


IND Vs WI Test Series: वेस्टइंडीज दौरे पर रवींद्र जडेजा को बड़ी जिम्मेदारी, टेस्‍ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान; जानिए कौन IN और कौन OUT? | Image: BCCI-X

IND Vs WI Test Series: एशिया कप 2025 के बीच वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर दुबई में प्रेस कांफ्रेंस करके टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया। चोटिल होने के चलते ऋषभ पंत इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह ध्रुव जुरेल को टीम में मौका मिला है। इसके अलावा करुण नायर की टीम से छुट्टी हो गई है, क्योंकि इंग्लैंड दौरा उनके लिए कुछ खास नहीं रहा था।

इस सीरीज के ल‍िए के ल‍िए रविंद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है। आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहला टेस्ट होगा। वहीं दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। इस सीरीज के लिए अक्षर पटेल की वापसी हुई है। वो इंग्लैंड दौरे पर टीम में शाम‍िल नहीं थे। पिछले इंग्लैंड दौरे के स्क्वॉड में रहे सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन भी इस बार बाहर हैं।

वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ सीरीज के ल‍िए 15 सदस्यीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, एन जगदीशन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव

करुण नायर के ड्रॉप होने पर क्या बोले अजीत अगरकर?

भारत के सीनियर सेलेक्टर अजीत अगरकर ने करुण नायर के भारतीय टीम से बाहर रहने पर बयान दिया। करुण नायर इंग्लैंड दौरे पर शामिल थे, लेकिन अब उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली है। अजीत आगरकर ने करुण नायर के ड्रॉप पर कहा, "हम करुण नायर से ज्यादा उम्मीद कर रहे थे। केवल एक पारी के आधार पर टीम में नहीं रखा जा सकता। पड्डिकल ज्यादा योगदान दे रहा है। हम हर खिलाड़ी को 15-20 मौके देना चाहेंगे, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों में यह संभव नहीं है।

इसे भी पढ़ें- गर्ल्स हॉस्‍टल में कैमरा, विदेश यात्रा का ऑफर फिर यौन शोषण...चैतन्यानंद सरस्वती के बेडरूम में ऐसे पहुंचती थी लड़कियां, FIR में खुलासा

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 25 September 2025 at 14:14 IST