अपडेटेड 14 January 2026 at 17:34 IST
IND vs NZ 2nd ODI: केएल राहुल ने गेंदबाजों की जमकर की धुनाई, जड़ दिया तूफानी शतक; न्यूजीलैंड को जीत के लिए 285 रन का टारगेट
India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे राजकोट में हो रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले भारत को बैटिंग का न्योता दिया। मैच में केएल राहुल ने शानदार नाबाद 112 रन बनाए। भारत ने न्यूजीलैंड को 285 रन का लक्ष्य दिया है।
India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे बुधवार, 14 जनवरी को राजकोट में हो रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले भारत को बैटिंग का न्योता दिया। मैच में केएल राहुल ने शानदार नाबाद 112 रन बनाए। भारत ने न्यूजीलैंड को 285 रन का लक्ष्य दिया है। इस मैच में कप्तान शुभमन गिल ने भी शानदार 56 रन की पारी खेली।
पहले बैटिंग करते हुए भारत की शुरुआत ठीक-ठाक रही। शुभमन गिल और रोहित शर्मा के बीच पहले विकेट के लिए 70 रनों की पार्टनरशिप रही। हालांकि, रोहित 24 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद शुभमन ने टीम को संभाला लेकिन वो भी 56 रन बनाकर आउट हो गए। विराट कोहली भी 23 रन बनाकर आउट हो गए। केएल राहुल ने टीम को संभाला और शानदार शतक लगाते हुए भारत को 284 रन तक पहुंचाया।
केएल राहुल ने 92 गेंद में नाबाद 112 रन बनाए
लड़खड़ाई टीम इंडिया की बल्लेबाजी को केएल राहुल ने बखूबी संभाला। केएल राहुल ने 121 की औसत से 92 गेंदों पर नाबाद 112 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 1 छक्का लगाया। हालांकि, केएल राहुल का साथ रवींद्र जडेजा ने दिया लेकिन,जडेजा महज 27 रन बनाकर आउट हो गए।
गिल ने 56 रन बनाए
बतौर ओपनिंग करने उतरे भारतीय कप्तान शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने शुरुआत में शानदार शॉर्ट्स खेले। शुभमन गिल अपनी 56 रनों की पारी में 9 चौके और 1 छक्का लगाया। वहीं, श्रेयस अय्यर भी कुछ खास नहीं कर पाए और 8 रन बनाकर आउट हो गए।
विराट-रोहित सस्ते में आउट
पिछेल मैच के हीरो रहे विराट कोहली दूसरे मैच में कुछ अच्छा नहीं कर सकें। रोहित के आउट होने के बाद विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए और वो भी 23 रन बनाकर आउट हो गए। इससे पहले रोहित ने भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दी थी, लेकिन वो भी महज 24 रन बकर आउट हो गए।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 14 January 2026 at 17:20 IST