अपडेटेड 14 October 2025 at 11:44 IST

IND vs WI 2nd Test: भारत ने वेस्टइंडीज का किया सूपड़ा साफ, दिल्ली टेस्ट में 7 विकेट से दी पटखनी; राहुल ने जड़ा अर्धशतक

IND vs WI 2nd Test: भारत ने दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट को 7 विकेट से जीतकर वेस्टइंडीज का सुपड़ा साफ कर दिया। दूसरी पारी में केएल राहुल ने नाबाद अर्धशतीय पारी खेली। दो मैचों की टेस्ट सीरीज को भारत ने 2-0 से अपने नाम किया। वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया के सामने 121 रनों की चुनौती रखी थी, जिसे शुभमन गिल एंड कंपनी ने आसानी से हासिल कर लिया।

Follow :  
×

Share


India beat west indies in delhi test to clinch series kl Rahul his fifty Kuldeep Yadav shines with bowl ind vs wi 2nd test | Image: bcci

IND vs WI 2nd Test: भारत ने दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट को 7 विकेट से जीतकर वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ कर दिया। दूसरी पारी में केएल राहुल ने नाबाद अर्धशतीय पारी खेली। दो मैचों की टेस्ट सीरीज को भारत ने 2-0 से अपने नाम किया। वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया के सामने 121 रनों की चुनौती रखी थी, जिसे शुभमन गिल एंड कंपनी ने आसानी से हासिल कर लिया।

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने पहली इनिंग में 518 रन बनाकर पारी घोषित की थी। यशस्वी जायवसाल ने 175 और कप्तान शुभमन गिल ने 129 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 248 रनों पर ढेर हो गई। कुलदीप यादव ने 5 विकेट चटकाए।

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का दबदबा कायम

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का दबदबा पिछले 23 सालों से कायम है। सौरव गांगुली की अगुवाई वाली टीम ने जिसकी शुरुआत की थी उसे एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा और अब शुभमन गिल की टीम ने जारी रखा है। भारत ने 2002 से लेकर अभी तक वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 10 टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है। इसके साथ ही उन्होंने इस मामले में साउथ अफ्रीका की बराबरी कर ली, जिन्होंने 1998 से लेकर 2024 तक वेस्टइंडीज को 10 टेस्ट सीरीज में पटखनी दी थी।

किसी भी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीत

10 भारत बनाम वेस्टइंडीज (2002-25)
10 दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज (1998-24)
9 ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज (2000-22)
8 ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (1989-2003)
8 श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे (1996-20)

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 14 October 2025 at 10:36 IST