अपडेटेड 26 February 2024 at 14:19 IST
रांची टेस्ट में भारत की शानदार जीत, इंग्लैंड को 5 विकेट से रौंदकर सीरीज पर किया कब्जा
भारत ने इंग्लैंड को चौथे टेस्ट में हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
India beat England in Ranchi Test: भारत ने इंग्लैंड को चौथे टेस्ट में हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। रांची में खेले गए मैच को टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीतकर सीरीज पर कब्जा किया।
भारत को जीत के लिए 192 रनों की दरकार थी। चौथे दिन इंग्लैंड ने 2-3 विकेट चटकाकर भारतीय फैंस को टेंशन में तो डाला लेकिन शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल की जोड़ी ने कीमती साझेदारी कर भारत को आसानी से जीत दिला दी। इसके साथ ही रोहित शर्मा की टीम ने एक मैच रहते ही सीरीज पर कब्जा जमा लिया है।
रांची टेस्ट में भारत की शानदार जीत
रांची में खेले गए चौथे टेस्ट में टीम इंडिया के युवा विकेट कीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और स्पिनर कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन किया। जुरेल ने पहली पारी में 90 रनों की कीमती पारी। कुलदीप ने बल्ले से भी अहम योगदान दिया और गेंदबाजी से कमाल दिखाते हुए दूसरी इनिंग में 4 विकेट चटकाए।
ध्रुव जुरेल ने जीता मैन ऑफ द मैच
अपना दूसरा इंटरनेशनल मैच खेल रहे ध्रुव जुरेल को दोनों पारियों में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। आगरा के खिलाड़ी ने पहली पारी में 90 और दूसरी इनिंग में नाबाद 39 रन बनाए।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 26 February 2024 at 13:39 IST