अपडेटेड 9 March 2024 at 16:03 IST

रोहित ब्रिगेड ने बैजबाल के सूरमाओं की निकाली हवा, टीम ने 112 साल बाद अपने नाम किया अद्भुत रिकॉर्ड

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट मुकाबला टीम इंडिया ने पारी और 64 रनों से अपने नाम किया। टीम इंडिया ने 112 साल बाद अद्भुत रिकॉर्ड अपने नाम किया।

Follow :  
×

Share


IND vs ENG Test Series | Image: BCCI.TV

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने शानगार, धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमाया। रोहित शर्मा की युवा ब्रिगेड ने बैजबॉल के सूरमाओं की सारी हवा निकाल डाली।

टीम इंडिया ने धर्मशाला यानी पांचवें टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड को 1 पारी और 64 रनों से हराकर टेस्ट सीरीज में शानादार जीत हासिल की। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 112 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। क्या है वो रिकॉर्ड, आइए जानते हैं-

112 सालों बाद टीम इंडिया ने तोड़ा शानदार रिकॉर्ड

इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की ओर से 5 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया और बावजूद इसके भारत ने इंग्लैंड को लगातार 4 मैचों में करारी शिकस्त दी और टेस्ट सीरीज में  4-1 से जीत हासिल की। 112 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी टीम ने पहला मैच गंवाने के बाद बचे सभी मैच जीतकर सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 1897-98 और 1901-02 में इंग्लैंड के खिलाफ, जबकि इंग्लैंड ने 1911-12 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह कारनामा किया था। अब भारत ने हैदराबाद में हार के बाद विशाखापत्तनम, राजकोट, रांची और फिर धर्मशाला में लगातार 4 मैच जीतते हुए सीरीज 4-1 से अपने नाम की।

पहला मैच गंवाने के बाद सीरीज 4-1 से जीतने वाली टीमें

  • ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड, 1897-98
  • ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड, 1901-02
  • इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया, 1911-12
  • भारत vs इंग्लैंड, 2024

भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में 218 रन पर समेटने के बाद 477 रन बनाकर पहली पारी में 259 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली। अपना 100वां टेस्ट खेल रहे अश्विन ने दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर इंग्लैंड को 195 रन पर समेटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह बेहतरीन जीत रही है। यह भारतीय टीम के लिए अश्विन का यादगार 100वां टेस्‍ट बन गया है, जहां उन्‍होंने मैच में कुल 9 विकेट अपने नाम किए। भारत यह टेस्‍ट पारी और 64 रन से जीतने में कामयाब रहा। 

यह भी पढ़ें- धर्मशाला टेस्‍ट में भारत ने इंग्‍लैंड को धो डाला, पारी और 64 रनों से जीत 4-1 से सीरीज पर कब्जा - Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 9 March 2024 at 15:49 IST