अपडेटेड 26 December 2025 at 23:31 IST

IND-W vs SL-W 3rd T20: भारतीय टीम ने श्रीलंका को चटाई धूल, 8 विकेट से हराकर भारत ने बनाई 3-0 की अजेय बढ़त

IND-W vs SL-W 3rd T20: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम को तीसरे टी20 मैच में 8 विकेट से हराकर सीरीज में 3-0 की अजय बढ़त बना ली है। इस मैच में शेफाली वर्मा ने शानदार अर्धशतक लगाया।

Follow :  
×

Share


भारतीय टीम ने श्रीलंका महिला टीम को 8 विकेट से हराया | Image: X/BBCI

IND-W vs SL-W 3rd T20: भारत बनाम श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मैच शुक्रवार 26 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले को भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर सीरीज पर 3-0 की अजय बढ़त बना ली है। 

इससे पहले भारत ने टॉस जीता और पहले श्रीलंका को बैटिंग करने का न्योता दिया। श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 112 रन बनाए। भारत ने इस लक्ष्य को महज 13.2 ओवर में ही बना लिया और सीरीज में अजेय बढ़त बना ली। सीरीज का अलग मैच रविवार, 28 दिसंबर को खेला जाएगा।

शेफाली ने खेली तूफानी पारी

भारतीय टीम के लिए चेज में सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने मजह 42 गेंदों में तबातोड़ नाबाब 79 रनों की पारी खेली। शेफाली ने अपनी 79 रनों की पारी में 11 चौके और 3 लंबे-लंबे छक्के भी लगाए। शेफाली के अलावा, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 21 रन बनाए।

श्रीलंका को 112 रनों पर रोका

तीसरे टी20 में टॉस हराकर पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने भारत को 113 रनों का टारगेट दिया। श्रीलंका की तरफ से मेशा दुलानी ने चार चौके की मदद से सबसे ज्यादा 32 बॉल पर 27 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा, हसिनी परेरा 25 रन, कविशा दिलहारी 20 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज कौशानी नुथ्यांगना नाबाद 19 रन बनाए।

रेणुका सिंह ठाकुर ने चटकाए चार विकेट

तीसरे टी20 में श्रीलंका टीम को महज 112 रनों पर रोकने में रेणुका सिंह ठाकुर ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने इस मैच में 4 विकेट लेकर श्रीलंका की कमर तोड़ दी। रेणुका के अलावा, स्पिनर दीप्ति शर्मा ने तीन सफलताएं हासिल की। 

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026: वर्ल्ड कप स्क्वाड में यशस्वी जयसवाल के न होने से आकाश चोपड़ा आहत, लेकिन शुभमन गिल को नहीं दी अपने ड्रीम 15 में जगह, LIST
 

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 26 December 2025 at 23:20 IST