अपडेटेड 28 December 2025 at 22:29 IST
IND-W vs SL-W 4TH T20: श्रीलंका की शर्मनाक हार, भारत ने चौथा टी20 मैच 30 रनों से जीता, सीरीज में 4-0 की बढ़त
IND-W vs SL-W 3rd T20: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम को चौथे टी20 मैच में 30 रन से हराकर सीरीज में 4-0 की अजय बढ़त बना ली है। मैच में उपकप्तान स्मृति मंधाना ने शानदार अर्धशतक लगाया।
IND-W vs SL-W 3rd T20: भारत बनाम श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच टी20 सीरीज का चौथा मैच रविवार 28 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले को भारत ने श्रीलंका को 30 रनों से हराकर सीरीज पर 4-0 की शानदार अजय बढ़त बना ली है। इस मैच में उपकप्तान स्मृति मंधाना ने शानदार पारी खेली।
इससे पहले श्रीलंका महिला टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया। पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम में निर्धारित 20 ओवर में 221 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। 221 रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 191 रन ही बना पाई। 5 मैचों की सीरीज का अलग मैच 30 दिसंबर को खेला जाएगा। अगले मैच में भारत इस सीरीज को 5-0 से जीतना चाहेगा।
स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने खेली शानदार पारी
चौथे टी20 मैच में भारतीय महिला टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने शानदार पारी खेली। उन्होंने महज 48 गेंदों में तबातोड़ 80 रनों की पारी खेली। अपनी 80 रनों की पारी में स्मृति मंधाना ने 11 चौके और 3 छक्के भी लगाए। मंधाना के अलावा, शेफाली वर्मा ने भी शानदार अर्धशतक लगाया। शेफाली ने 46 गेंदों में 79 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 1 छक्के लगाए।
श्रीलंका ने बनाए 191 रन
221 रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 191 रन ही बना पाई। श्रीलंका की तरफ से कप्तान चमारी अथापट्टू ने सबसे अधिक 52 रन बनाए। इसके अलावा, हसीनी परेरा ने 33 रन और इमेशा दुलानी ने अपनी टीम के लिए 29 रन बनाए।
वैष्णवी शर्मा और अरुंधति रेड्डी झटके 2-2 विकेट
चौथे टी20 मैच भारत के गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किए। वैष्णवी शर्मा ने अपने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 बड़े विकेट लिए। इसके अलावा, अरुंधति रेड्डी ने 4 ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट लिए। आपको बता दें कि 5 मैचों की सीरीज का अलग मैच 30 दिसंबर को खेला जाएगा।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 28 December 2025 at 22:27 IST