अपडेटेड 24 June 2023 at 12:18 IST

Ind Vs WI: 'आंखों से निकले आंसू और...', टेस्‍ट टीम में सिलेक्‍ट होने पर कैसा था Yashasvi Jaiswal के पिता का रिएक्‍शन?

Ind Vs WI: यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को वेस्टइंडीज सीरीज के खिलाफ टेस्ट टीम में मौका मिला है।

Follow :  
×

Share


Yashasvi Jaiswal for Ind Vs WI | Image: self

Ind Vs WI: यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के लिए भारत की टेस्ट टीम में सिलेक्ट होना वाकई बहुत बड़ी बात है। BCCI ने शुक्रवार को आगामी वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान किया जिसमें टेस्ट सीरीज वाले स्क्वॉड में यशस्वी को जगह मिली है। भारत को दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलने हैं। युवा खिलाड़ी ने बताया कि ये खबर सुनकर उनके पिता रोने लगे थे।

उन्होंने पीटीआई से बातचीत में कहा कि “मेरे पिता रोने लगे जब उन्हें पता चला। मैं अभी तक अपनी मां से नहीं मिला हूं। मैं कुछ देर में उनसे मिलूंगा। मैं सुबह से बाहर था, प्रैक्टिस सेशन के साथ-साथ कुछ बाकी काम भी किया”। जायसवाल ने कहा कि वह वेस्टइंडीज दौरे की तैयारियों के लिए शायद कुछ दिनों में बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) जाएंगे।

यशस्वी जायसवाल को टेस्ट टीम में मौका

वह शुक्रवार को ट्रेनिंग सेशन के बाद शूट में बिजी थे जब उन्हें ये गुड न्यूज मिली। 21 वर्षीय जायसवाल ने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी बल्लेबाजी से सबके होश उड़ा दिए थे। अब उन्हें शुक्रवार दोपहर को भारतीय टेस्ट टीम में पहली बार मौका मिला।

आपको बता दें कि इस महीने की शुरुआत में जायसवाल वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए रिजर्व खिलाड़ियों में से भी थे। जयसवाल ने कहा, '”मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं, मैं अपना बेस्ट देने की कोशिश करूंगा। मैं बहुत उत्साहित हूं, साथ ही मैं बाहर जाकर खुद को व्यक्त करना चाहता हूं”।

‘जबतक टीम में नाम नहीं देखा, घबराया हुआ था’

जायसवाल ने कहा कि जब तक उन्होंने BCCI द्वारा घोषित टीम में अपना नाम नहीं देखा, वे काफी घबराए हुए थे।

उन्होंने कहा- “मैं थोड़ा घबराया हुआ था, जब तक आपको पता नहीं चलता कि टीम में आपका नाम है, आप बेचैन रहते हैं। लेकिन यह एक अच्छा एहसास है। मेरी तैयारी अच्छी चल रही है और मुझे कई सीनियर खिलाड़ियों के साथ काफी सारी बातचीत करने का मौका मिला। बातचीत बहुत सिंपल थी- अपने काम पर ध्यान केंद्रित करने की। मैंने उनसे सीखा कि अंत में सब आप पर निर्भर करता है कि आप आगे बढ़ते हुए इसे कैसे ले जाते हैं”। 

ये भी पढ़ेंः IND Vs WI: यशस्वी-गायकवाड़ के लिए बेहद खुश हैं R Ashwin, दिया ये स्पेशल मैसेज

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 24 June 2023 at 11:59 IST