अपडेटेड 9 October 2025 at 07:55 IST

IND vs WI: दूसरे टेस्ट में बुमराह करेंगे आराम! इस खिलाड़ी का कट सकता है पत्ता, ऐसी होगी भारत की प्लेइंग 11?

India vs West Indies 2nd Test: सीरीज में 1-0 से आगे चल रही टीम इंडिया दूसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकती है। ऐसी कयास लगाई जा रही है कि वर्क लोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है।

Follow :  
×

Share


वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11 | Image: BCCI

India vs West Indies 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार, 10 अक्टूबर से खेला जाएगा। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी। अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने वेस्टइंडीज को एक पारी और 140 रन से हराया था। सीरीज में 1-0 से आगे चल रही टीम इंडिया दूसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकती है। ऐसी कयास लगाई जा रही है कि वर्क लोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है।

बुमराह नहीं खेले तो कौन लेगा जगह?

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अगर टीम मैनेजमेंट जसप्रीत बुमराह को आराम देने का फैसला करती है तो उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की एंट्री हो सकती है। हाल ही में हुए इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में कृष्णा ने प्रभावित किया था। वहीं, दूसरे तेज गेंदबाज के तौर पर मोहम्मद सिराज का खेलना लगभग तय है।

साई सुदर्शन की होगी छुट्टी?

आईपीएल 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद साई सुदर्शन को खूब सराहा गया था और उन्हें टेस्ट टीम में एंट्री मिली थी। हालांकि, बाएं हाथ के बल्लेबाज क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में अभी तक कोई छाप नहीं छोड़ सके हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों पारियों में साई सुदर्शन सस्ते में पवेलियन लौट गए। टीम मैनेजमेंट के पास देवदत्त पडिक्कल के रूप में दूसरा विकल्प मौजूद है, जो घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म से गुजर रहे थे। ऐसे में कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले पडिक्कल को भी आजमाने के बारे में सोच सकते हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11:

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन/ देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

इसे भी पढ़ें: MS Dhoni ने 'दुश्मन' से मिलाया हाथ, CSK का साथ छोड़ अब मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे? IPL 2026 से पहले बड़ा खेला!


 

 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 9 October 2025 at 07:55 IST