अपडेटेड 15 January 2026 at 21:51 IST

IND vs USA U19 World Cup 2026: जीत के साथ टीम इंडिया का विश्व कप में आगाज, अमेरिका को 6 विकेट से रौंदा

भारतीय अंडर-19 टीम ने विश्व कप 2026 के पहले मैच में अमेरिका को बारिश से प्रभावित मुकाबले में हराया। हेनिल पटेल की शानदार गेंदबाजी और अभिज्ञान कुंडू की नाबाद पारी की बदौलत भारत ने जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की।

Follow :  
×

Share


IND vs USA अंडर-19 विश्व कप 2026 | Image: bcci

IND vs USA U19 World Cup 2026: भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने विश्व कप 2026 के अपने पहले मुकाबले में अमेरिका को 6 विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की है। गुरूवार को जिम्बाब्वे के बुलावायो में खेले गए इस मैच में बारिश ने जरूर खलल डाली, लेकिन भारतीय टीम ने हर विभाग में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया।

अमेरिका पर भारी पड़े भारतीय गेंदबाज 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अमेरिकी टीम भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के सामने टिक नहीं सकी। पूरी टीम 35.2 ओवर में 107 रन पर सिमट गई। हेनिल पटेल ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट सिर्फ 16 रन देकर झटके, जो इस टूर्नामेंट का पहला फाइव-विकेट हॉल रहा। वैभव सूर्यवंशी, दीपेश देवेंद्रन, खिलन पटेल और आरएस अंब्रिश ने भी महत्वपूर्ण विकेट लेकर दबाव बनाए रखा।

अमेरिका की ओर से नीतीश सुदिनी ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए, लेकिन उन्हें किसी अन्य बल्लेबाज का साथ नहीं मिल सका। अर्जुन महेश और साहिल गर्ग ने 16-16 रन बनाए, जबकि अदनित झांब ने 18 रन जोड़े। इसके अलावा बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके।

भारतीय फील्डिंग ने बढ़ाया दबाव

मैच में भारतीय फील्डिंग भी बेहद प्रभावशाली रही। तेज मूवमेंट और सटीक थ्रो ने अमेरिकी बल्लेबाजों को रन लेने से रोके रखा। विहान मल्होत्रा द्वारा किया गया रनआउट मैच के सबसे बेहतरीन फील्डिंग मोमेंट्स में शामिल रहा।

बारिश के कारण लक्ष्य को संशोधित किया गया, जिससे भारत को 37 ओवर में 96 रन बनाने का लक्ष्य मिला। मैच दोबारा शुरू होने के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने बिना किसी घबराहट के लक्ष्य का पीछा किया। भारत ने 17.2 ओवर में चार विकेट खोकर 99 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।

अभिज्ञान कुंडू की नाबाद पारी ने दिलाई जीत

भारत की जीत में अभिज्ञान कुंडू की अहम भूमिका रही। उन्होंने 41 गेंदों पर नाबाद 42 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था। उनके साथ कनिष्क चौहान 10 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारतीय बल्लेबाजी में संयम और आक्रामकता का सही संतुलन देखने को मिला।

अंडर-19 विश्व कप के इतिहास में भारत सबसे सफल टीम रही है। अब तक खेले गए 16 संस्करणों में भारतीय टीम पांच बार खिताब जीत चुकी है। 1988 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट में भारत की निरंतर मजबूत उपस्थिति रही है और मौजूदा जीत ने एक बार फिर टीम की दावेदारी को मजबूत किया है।

IND U19 vs USA U19 World Cup 2026 प्लेइंग-11

भारत- आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उप-कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगालिया, आरएसअम्ब्रिश, कनिष्कचौहान, खिलन पटेल, हेनिल पटेल, डी. दीपेश।

अमेरिका- उत्कर्ष श्रीवास्तव (कप्तान), अदनितझाम्ब, नीतीशसूदिनी, अर्जुन महेश, अमरिंदरगिल, सबरीश प्रसाद, आदित काप्पा, साहिल गर्ग, अमोघ रेड्डीअरेपल्ली, रित्विकअप्पिडी, ऋषभ शिम्पी।

ये भी पढ़ें:  बांग्लादेश क्रिकेट में क्यों आया भूचाल? खिलाड़ियों ने BCB डायरेक्टर के खिलाफ कर दी बगावत, बांग्लादेश प्रीमियर लीग पर गहराया संकट

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 15 January 2026 at 20:44 IST